BJP News धामों की गरिमा की रक्षा और सनातन धर्म के वैभव से युवाओं को रुबरू कराने का है धामी सरकार का फैसला वहीँ धामों के नामों का दुरुपयोग रोकने का फैसला देवभूमि के लिए ऐतिहासिक साबित होगा। ये कहना है सीनियर बीजेपी लीडर अशोक वर्मा का जो आज मुख्यमंत्री के मौजूदा फैसलों की जमकर तारीफ कर रहे थे। कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड के चारों धामों के नामों का दुरुपयोग रोकने को बनाए गए सख्त कानून को भाजपा नेता अशोक वर्मा ने ऐतिहासिक फैसला करार दिया।
धामों की गरिमा से किसी को भी छेड़छाड़ की इजाजत नहीं – अशोक वर्मा BJP News
भाजपा नेता अशोक वर्मा ने कहा कि इस फैसले से धामों की गरिमा से किसी को भी छेड़छाड़ की इजाजत नहीं मिलेगी। ऐसा करने वालों के खिलाफ बेहद सख्त कार्रवाई होगी। इसके साथ ही हिन्दू स्टडी सेंटर की स्थापना के धामी सरकार के फैसले से युवाओं को सनातन धर्म के वैभव से रुबरू होने का मौका मिलेगा। मालूम चलेगा कि सनातन एक संस्कृति है। ये दोनों फैसले आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होंगे। इसके लिए उन्होंने सीएम पुश्कर धामी का आभार जताया।
वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक वर्मा ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट फैसले के जरिए एक ऐसी ठोस व्यवस्था बना दी है, जिससे अब कोई भी धामों, धामों के ट्रस्टों के नाम पर कोई गड़बड़ी नहीं कर सकेगा। ऐसा करने वालों के खिलाफ बेहद सख्त कार्रवाई होगी। हिन्दू स्टडी सेंटर की स्थापना भी एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। इस सेंटर के जरिए युवाओं, आने वाली पीढ़ी को सनातन संस्कृति का अध्ययन करने का मौका मिलेगा। उसे समझने और ज्ञानवर्द्धन का मौका मिलेगा। इसका युवाओं को लाभ होगा। एक सुस्कृंत समाज की स्थापना होगी। वर्मा ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी की ओर से लगातार ऐसे फैसले लिए जा रहे हैं, जिससे उत्तराखंड की राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान स्थापित होती जा रही है। उत्तराखंड की गिनती राष्ट्र के अग्रणी राज्यों में होने लगी है।