BSP News बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई देहरादून की बड़ी बैठक का आयोजन देहरादून में हुआ जिसके नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड मुनकाद अली पूर्व राज्यसभा सांसद और सुरेश आर्य एवं चौधरी शीशपाल सिंह प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड मौजूद रहे। बैठक में नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी मुनकाद अली पूर्व राज्यसभा सांसद और सुरेश आर्य एवं प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीश पाल सिंह का ज़ोरदार स्वागत किया गया।
इसके साथ ही नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत बनाने को लेकर चल रहीं तैयरियों को लेकर समीक्षा करते हुए कार्यकर्ताओं को भाईचारा बनाने पर जोर दिया, विभिन्न उदाहरण के माध्यम से संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को बताया।प्रभारी सुरेश आर्य ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि क्षेत्र में जाकर जनता की समस्याओं को सुनें और उन्हें उठाने का कार्य करें, ताकि हमारे कार्यकर्ताओं को किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी ना हो।
प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल सिंह ने समस्त कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए संगठन को मजबूत बनाने का अहवान किया और महानगर, विधानसभा सेक्टर, बूथ तक जाकर सभी कार्यकर्ता भाईचारे के साथ कार्य करने का काम करेंगे।जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने आए हुए सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों एवं शुभ चिंतकों की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया साथ ही पार्टी संगठन को मजबूत बनाने मैं अपना अहम योगदान देने का आग्रह किया।इस दौरान बी आर धोनी प्रदेश उपाध्यक्ष, नाथीराम महासचिव, मदनपाल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,मनीराम लोकसभा प्रभारी टिहरी, सत्यपाल, विजय तनगानी, अशोक पवार, जिला प्रभारी बृजमोहन राजभर, महेंद्र सिंह चौधरी, अनिल कुमार चौधरी जिला अध्यक्ष हरिद्वार, उपाध्यक्ष अब्दुल मलिक जिला उपाध्यक्ष देहरादून, महासचिव सतेंद्र चोपड़ा, सचिव मानसिंह गौतम, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश, जिला कार्यकारणी सदस्य दीपक रावत और जगदीश खरे, प्रदीप कुमार,पूर्व जिला अध्यक्ष स्पर्श प्रालियान, प्रमोद कुमार, पंकज जाटव, पदम सिंह, आसाराम, मुनेश कुमार, पवन कुमार मोहम्मद खालिद, सोनू सिंह, जाहिर मलिक, सहित आदि लोग उपस्थित।