

डलहौजी (चंबा)। डलहौजी शहर में जल शक्ति विभाग में कार्यरत फिटर और स्थानीय दो लोगाें के बीच बीते दिन मारपीट का मामला सामने आया है। पानी की सप्लाई को लेकर शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई जिसके चलते दोनों पक्षों को चोटें आई हैं।
घटना के बाद मामला पुलिस थाना डलहौजी पहुंचा जहां पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, सौरभ शर्मा और पवन उर्फ मनोज ने पुरुषोत्तम के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में शिकायत दर्ज करवाई।
वहीं कुछ समय पश्चात पुरुषोत्तम ने भी पलटवार करते हुए दोनों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और रास्ता रोककर सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने क्रॉस एफआईआर दर्ज कर आगामी छानबीन आरंभ कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह विवाद उस समय हुआ जब पुरुषोत्तम अपने नियमित कार्य के तहत बस अड्डा क्षेत्र में पानी की सप्लाई का निरीक्षण कर रहा था। इसी दौरान सौरभ शर्मा और पवन उर्फ मनोज के साथ बहस हो गई जो कुछ ही देर में हाथापाई में बदल गई। स्थानीय पुलिस ने दोनों पक्षों का चिकित्सकीय परीक्षण करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।