Cold Drinks Empact गर्मियों में आप दिन में कई बार कोल्ड्रिंक तो पीते ही होंगे। आपकी फ्रिज से लेकर मार्किट तक कोल्ड ड्रिंक का बोलबाला हर बार गर्मियों में खूब होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं ये ठंडा रंगीन ड्रिंक ज़िंदगी में ज़हर भी घोल रहा है। पढ़िए एक ऐसा सच जो आपको कोल्ड ड्रिंक पीने से पहले जानना ज़रूरी है क्योंकि बाजार में बिक रही कोल्ड ड्रिंक्स में आईसीएमआर के मापदंडों से 5 गुना ज्यादा चीनी डाली जा रही है। इस ड्रिंक्स को बनाने में इस्तेमाल की जा रही सामग्री और इनमें मौजूद कैलोरी भी छिपाई जा रही है। इन बोतल में लोगो वाली लेबल के पीछे बहुत छोटी सी जगह में इन सामग्री की जानकारी दी गई है।
बड़ी कंपनियां छिपा रही जरूरी जानकारियां Cold Drinks Empact

अमेरिका में सिंगल ड्रिंक की बोतल 330 एमएल की होती है। ताकि लोग एक दिन में 250 एमएल से ज्यादा न लें। भारत में यह बोतल 750 एमएल की है, जिसमें 80 ग्राम चीनी होती है। अमेरिका में कंपनियां ड्रिंक्स में साफ लिखती है इससे कोई पोषण नहीं मिलता है। यह कोई हेल्थ ड्रिंक नहीं है। जबकि भारतीय कोल्ड ड्रिंक में ऐसा नहीं लिखा रहता है। अमेरिका में लिखा रहता है कि कार्बोनेट वाटर के साथ केरामल कलर्स डाले गए हैं। इसमें फास्फोरिक एसिड और कैफीन भी मिलाया गया है। ये चीजें भी भारत में नहीं लिखी होती है। भारत में 750 एमएल की कार्बोनेटेड ड्रिंक की बोतल में 10.6 ग्राम और प्रति 100 एमएल के हिसाब से 79.5 ग्राम चीनी पाई गई। आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार प्रति 100 ml के ड्रिंक में 2 ग्राम से ज्यादा चीनी नहीं होनी चाहिए। एक स्वस्थ व्यक्ति को एक दिन में 25 ग्राम से ज्यादा चीनी नहीं खानी चाहिए।

सेहत के साथ कम्पनी और हम कर रहे खिलवाड़
आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार एक दिन में स्वस्थ व्यक्ति को 25 ग्राम से ज्यादा चीनी नहीं लेनी चाहिए। जबकि 750 एमएल की कोल्ड ड्रिंक में 80 ग्राम चीनी होती है। सेहत के साथ यह कार्बोनेट ड्रिंक आपकी जेब पर भी डाका डाल रहे हैं। आप इस बोतल का 40 रुपए दाम चुकाकर 80 ग्राम चीनी ही तो ले रहे हैं। चीनी के अलावा इस बोतल में केवल पानी और रंग ही हैं। जिसका कोई खास दाम नहीं है। 45 रुपए किलो के हिसाब से यह 3.60 रुपए की है। ऐसे में आप सोच सकते हैं कि आप खुद सोचिए कि कितने पैसे देकर कितने का सामान ले रहे हैं।

ऐसे ड्रिंक से बढ़ता है डायबिटीज का खतरा
वहीं विशेषज्ञों की मानें तो सेहत के लिहाज से कोल्ड ड्रिंक्स का अधिक सेवन शरीर में कई बीमारियां बढ़ा सकता है। रिसर्च के अनुसार कोल्ड ड्रिंक्स शरीर में कैलोरी बढ़ा देते हैं। जिससे कई दुष्प्रभाव हो सकते हैं। वजन बढ़ाने से लेकर मधुमेह के खतरे तक रोजाना कोल्ड ड्रिंक्स पीना हानिकारक हो सकता है। जानकारी के अनुसार इन पेय पदार्थों में फ्रुक्टोज की मात्रा ज्यादा होती है। अधिक फ्रुक्टोज पीने से इंसुलिन प्रतिरोध बढ़ जाता है। इसके कारण टाइप-2 डायबिटीज का खतरा बढ़ सकता है। रोजाना एक केन ड्रिंक्स पीना आपके सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है।

Motorcycle fenders protect against splashes and debris.
Have a look at my blog – midland metropolitan university hospital reviews