

Save Constitution Rally: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आगामी ३० अप्रैल को हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता विशाल संविधान बचाओ रैली आयोजित कर केंद्र व राज्य की भाजपा सरकारों के संविधान विरोधी रवैए व जन विरोधी नीतियों के खिलाफ हुंकार भरेंगे यह निर्णय प्रदेश कांग्रेस की उच्च स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा की उपस्थिति में व प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में लिया गया। बैठक की कार्यवाही की जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन व प्रशासन सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि लगभग ढाई घंटे चली बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने पार्टी नेताओं को पिछले दिनों हुए ईडी कार्यालय के घेराव व प्रदेश व्यापी प्रदर्शनों की सफलता की बधाई देते हुए कहा कि पार्टी नेता इसी प्रकार से एकता के साथ संगठन को मजबूत करते हुए कार्यक्रमों को सफल बनाएंगे तो निश्चित रूप से आगमी विधानसभा चुनाव 2027 में पार्टी को सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकेगा।
प्रदेश कांग्रेस के नेताओं संग प्रभारी शैलजा के साथ बनी रणनीति
उन्होंने कहा कि इस समय देश में न केवल कांग्रेस बल्कि देश के लोकतंत्र व संविधान के सामने बड़ी चुनौतियां आन खड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी भाजपा आरएसएस के इशारे पर सारी संवैधानिक संस्थाओं को नेस्तनाबूत करने पर तुली हैं, जांच एजेंसियों को सरकार अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिए विपक्ष के खिलाफ इस्तेमाल कर विपक्ष की आवाज को खत्म करने की साजिश कर रही है इसलिए अब देश की सबसे पुरानी व समृद्धशाली इतिहास वाली कांग्रेस की यह जिम्मेदारी है कि वो देश में लोकतंत्र व संविधान की रक्षा के लिए आगे आए और इसीलिए कांग्रेस ने पूरे देश में आगामी दिनों में देशव्यापी संविधान बचाओ रैलियां प्रदेश जिला व विधानसभा से बूथ स्तर तक चलाने का निर्णय लिया है।
प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि प्रदेश व्यापी कार्यक्रमों को सफल बनाने में वे और पार्टी के सभी विधायकगण भरपूर सहयोग करेंगे व जिन सीटों पर कांग्रेस के विधायक नहीं हैं वहां भी कांग्रेस विधायक पार्टी के संगठन का सहयोग करेंगे। पूर्व अध्यक्ष व चकराता के विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि आज पार्टी के हर नेता व कार्यकर्ता का यह दायित्व है कि वो संविधान बचाओ रैली(Save Constitution Rally) को सफल बनाने में हर प्रकार का सहयोग करे। पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि भाजपा विपक्ष के कार्यक्रमों में विघ्न डाल कार्यक्रमों को असफल करने का कुत्सितं प्रयास प्रयास करती है इसलिए संविधान बचाओ कार्यक्रम में पूरी ताकत लगा कर सफल करना है।
कांग्रेस विधायक दल के उपनेता भुवन कापड़ी ने कहा कि संविधान बचाओ रैली(Save Constitution Rally) राजधानी के बाद हल्द्वानी में भी आयोजित की जानी चाहिए। बैठक में पूर्व मंत्री डॉक्टर हरक सिंह रावत, हरिद्वार से सांसद का चुनाव लड़े वीरेंद्र रावत, टिहरी से सांसद का चुनाव लड़े जोत सिंह गुंसोला,विधायक ममता राकेश,विक्रम सिंह नेगी, विधायक रवि बहादुर, पूर्व विधायक रंजीत रावत, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी, सेवा दल प्रदेश मुख्य संगठक हेमा पुरोहित, अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल उपस्थित रहे।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.