Constable Second Marriage अलवर में राजस्थान पुलिस के एक कांस्टेबल जय किशन की शर्मनाक हरकत सामने आई, जो अपनी पहली पत्नी से तलाक लिए बिना दूसरी शादी करता हुआ पकड़ा गया. पहली पत्नी रीना दोनों बच्चों के साथ होटल पहुंची तो जय किशन नई दुल्हन के साथ बाथरूम में छिप गया. काफी प्रयास के बाद दोनों बाहर निकाले गए. रीना ने पति पर कई महिलाओं से अवैध संबंध और मारपीट के आरोप लगाए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शादी रुकवाई, लेकिन अभी तक न एफआईआर हुई है और न ही विभागीय कार्रवाई. स्थानीय लोग भी पुलिस की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं.
पहली पत्नी को देखते ही बाथरूम में छिपा पुलिसकर्मी Constable Second Marriage
पुलिसकर्मी जयकिशन बिना पहली पत्नी से तलाक लिए दूसरी शादी कर रहा था। उसने रीना से तलाक नहीं लिया था, लेकिन अंकिता नाम की महिला से 29 नवंबर को विवाह की तैयारियां पूरी कर ली थीं। मंगलवार को सिग्नेट होटल में लग्न-टिका के दौरान ही शादी की रस्में कराई जा रही थीं, तभी जयकिशन की पहली पत्नी रीना बच्चों के साथ मौके पर पहुंच गई। रीना के पहुंचते ही समारोह में हड़कंप मच गया और शादी रुकवानी पड़ी। इस दौरान दोनों बच्चे भी मौजूद थे, जिनमें से बेटी की आंखों से आंसू बहते नजर आए।
रीना को जब पति की दूसरी शादी का पता चला तो वह तुरंत होटल पहुंची। पहली पत्नी को देखकर जयकिशन घबरा गया और युवती के साथ बाथरूम में जाकर छिप गया। बाहर मेहमानों की मौजूदगी में रीना ने शादी पर रोक लगाई। होटल के बाहर सीढ़ियों पर जयमाला पड़ी मिली, जिससे स्पष्ट हो गया कि रस्में शुरू हो चुकी थीं।
अपनी पहली पत्नी और बच्चों को देखकर जय किशन अपनी नई पत्नी के साथ बाथरुम में घुस गया और गेट अंदर से बंद कर लिया. परिवार के लोगों ने काफी देर तक बाथरुम के दरवाजे बजाए और उसको बाहर निकालने के लिए कहा.काफी मशक्कत के बाद दोनों एक-एक करके बाथरूम से बाहर निकला. रीना ने बताया कि वो अपने दो बच्चों के साथ अपने मायके में 8 साल से रह रही है. उसने अपने पति को दूसरी महिला के साथ संदिग्ध हालत में पड़ा था, इसलिए वो घर छोड़कर अपने मायके में चली गई थी. उसके पति के कई अन्य महिलाओं से अवैध संबंध हैं. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शादी रूकवाई.खबर मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है। हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।
