
Dating App Fraud: चीन में एक महिला ने 36 लड़कों को प्यार के जाल में फंसाकर उनसे करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीदवा ली और फिर अचानक गायब हो गई! डेटिंग ऐप(Dating App Fraud) से शुरू हुई ये कहानी इतनी शातिर निकली कि किसी को भनक तक नहीं लगी. अब ये लड़के हर महीने भारी लोन भर रहे हैं और लियू जिया नाम की ये महिला मज़े से फरार है. आखिर उसने ये सब कैसे किया? क्या इन लड़कों को इंसाफ मिलेगा ? चीन के शेन्ज़ेन में एक महिला ने 36 लड़कों को प्यार के जाल में फंसाकर उनसे करोड़ों की संपत्ति खरीदवाई और फिर अचानक गायब हो गई. ये मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां लोग इस महिला की चालाकी पर हैरान हैं और ठगे गए लड़कों की नादानी पर सवाल उठा रहे हैं.
हैरान कर देने वाली ठगी की पूरी कहानी !
इस पूरे खेल की शुरुआत एक डेटिंग ऐप(Dating App Fraud) से हुई, जहां एक महिला लियू जिया ने खुद को हुनान प्रांत की 30 वर्षीय लड़की बताया. वह शेन्ज़ेन के ई-कॉमर्स सेक्टर में काम करने का दावा करती थी और खुद को “कोमल, समझदार, परिवार-प्रेमी और विचारशील” बताकर लड़कों को आकर्षित करती थी. एक शख्स, जिसे अताओ नाम से जाना जाता है, इस महिला के प्यार में पड़ गया. कुछ ही दिनों में लियू ने शादी की बात छेड़ दी और शर्त रखी कि शादी से पहले लड़के को एक अपार्टमेंट खरीदना होगा. इस बात को और भरोसेमंद बनाने के लिए लियू ने डाउन पेमेंट के तौर पर 30,000 युआन (करीब 3.3 लाख रुपये) देने का वादा भी किया और हुइझोउ शहर में खास रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स में फ्लैट खरीदने की सलाह दी.
36 लड़कों को एक साथ ठगा
अताओ ने लियू की बातों में आकर फ्लैट खरीद लिया, लेकिन जब उसने प्रॉपर्टी के कागजों में लियू का नाम जोड़ने को कहा तो उसने साफ इनकार कर दिया. धीरे-धीरे उसने दूरी बनानी शुरू कर दी और फिर अचानक उसे ब्लॉक कर दिया.जल्द ही पता चला कि अताओ अकेला ऐसा नहीं था जिसे लियू ने ठगा. उसके जैसे 36 और लड़के थे, जो इस जाल में फंस चुके थे और सभी ने भारी लोन लेकर फ्लैट खरीदा था. अब हर महीने उन्हें हजारों युआन की किश्त भरनी पड़ रही है, साथ ही अपने बाकी खर्च भी संभालने पड़ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर मज़ाक और चेतावनी
इस घटना के सामने आते ही चीनी सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. कुछ लोगों ने मजाक में कहा कि लियू को “रियल एस्टेट डेवलपर ऑफ द ईयर” का खिताब मिलना चाहिए, जबकि कुछ ने लड़कों की लापरवाही पर तंज कसा. एक यूजर ने लिखा, “ये लोग बहुत भोले थे, उन्होंने किसी को सिर्फ़ एक महीने में इतना भरोसेमंद कैसे मान लिया?” वहीं, कुछ ने इस घटना को ऑनलाइन डेटिंग का काला सच बताया.
अब कौन उठाएगा नुकसान का बोझ?
लियू के फरार होने के बाद अब ये सवाल उठ रहा है कि इन 36 लड़कों का क्या होगा? क्या वे अपनी संपत्ति बेच पाएंगे या उन्हें इस धोखाधड़ी की कीमत सालों तक लोन चुका कर चुकानी पड़ेगी? पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन फिलहाल लियू का कोई सुराग नहीं मिला है. इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि ऑनलाइन प्यार और रिश्तों में जल्दबाजी करना भारी पड़ सकता है.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.