

सेलाकुई थाना पुलिस ने स्मैक तस्करी के मामले में रामपुर निवासी आरोपी नईम को गिरफ्तार किया है। इससे पहले रामपुर निवासी फरार आरोपी तस्लीम को पकड़ा था। इस मामले में सबसे पहली गिरफ्तारी 19 मई को हुई थी। पुलिस ने स्वारना नदी पुल के पास से रामपुर के कुरैशी मोहल्ला निवासी वसीम उर्फ तोता को 19.80 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा था। सेलाकुई थाना पुलिस ने स्मैक तस्करी के तंत्र की एक और कड़ी तोड़ी है। थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि 19 मई को पुलिस ने वसीम उर्फ तोता को स्वारना नदी के पुल के पास से गिरफ्तार किया था। उसके पास से 19.80 ग्राम स्मैक मिली थी। उसने बताया था कि वह तस्लीम से 40 हजार रुपये में 25 ग्राम स्मैक खरीदकर लाया था। तस्लीम बरेली से स्मैक खरीदकर लाता है। वह खुशहालपुर निवासी शहबाज, जीशान और उसे स्मैक की बेचता है। पुलिस ने वसीम उर्फ तोता, जीशान, शहबाज और तस्लीम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। करीब छह माह बाद पुलिस ने तस्लीम को पकड़ लिया था। तस्करी में शामिल एक और आरोपी नईम का नाम सामने आया। पुलिस ने बुधवार की शाम नईम को भी पकड़ लिया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।