Dehradun Delhi Expressway पर्यटन प्रदेश और चार धाम की भूमि देवभूमि उत्तराखंड आने के लिए अब आपको लम्बा सफर नहीं करना पड़ेगा क्यूंकि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को अगले कुछ दिनों में आपके लिए खोल दिया जायेगा । इसके बाद 210 किलोमीटर दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से देहरादून से दिल्ली पंहुचाने में केवल 2:30 से 3 घंटे लगेगा । नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने इस साल मई लास्ट तक इस एक्सप्रेस वे को कम्पलीट करने का लक्ष्य रखा है। इसके बाद दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर ट्रायल के बाद जून महीने से ये आम जन के लिए खुल जाएगा।
बहुत कम हो जायेगा आपका सफर Dehradun Delhi Expressway

नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का काम 15 मई तक पूरा हो जाएगा, उसके बाद ट्रायल रन होने शुरु हो जायेंगे। ट्रायल में सब कुछ ठीक रहा तो, इसके बाद यातायात शुरू करने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय लिखित मंजूरी देगा। मंजूरी मिलते ही दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर यातायात शुरू हो जाएगा। एक अनुमान लगायें, तो ये काम जून के पहले हफ्ते तक पूरे हो जाने चाहिए। पर्यटन केटेगरी में देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे अक्षरधाम में मेरठ एक्सप्रेसवे से शुरू हो रहा है। दिल्ली से देहरादून एक्सप्रेसवे के पहले चरण को यातायात के लिए खोले जाने से पूर्वी दिल्ली के लोगों को भी लाभ मिलेगा। देहरादून एक्सप्रेसवे के शुरू होने से यात्रियों को दिल्ली अक्षरधाम से चलकर गाजियाबाद के लोनी और बागपत के खेकड़ा तक पहुंचना भी आसाना हो जाएगा। देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर कहां-कहां टोल प्लाजा होंगे और कितना टोल टैक्स देना होगा इसके निर्धारण की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है।

दूसरे चरण में देहरादून से दिल्ली
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का पहले चरण का काम पूरा होने पर एक्सप्रेसवे अक्षरधाम में मेरठ एक्सप्रेसवे से शुरू होकर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से सीधे जुड़ जायेगा। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे शुरू होने से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर करीब 30 हजार पैसेंजर पर कार यूनिट, जिसे आम भाषा में पीसीयू कहते हैं, उसका दबाव भी कम होगा। मौजूदा वक्त में हरियाणा सोनीपत की तरफ से आने वाले मालवाहक वाहन भी सीधे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के जरिए पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में आवागमन करेंगे। दूसरे चरण में वाहनों का दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का सीधे आवागमन देहरादून तक शुरू होगा। अधिकारियों का मानना है कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर शुरुआत में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर वाहनों की काफी भीड़ होगी।

Theo iGaming Asia (2024), 888slot – 888slot net – 888slot apk download thuộc Top 5 nhà cái phát triển nhanh nhất khu vực, với mức tăng trưởng người dùng lên tới 62%/năm. TONY01-06H