dhami on yatra मौजूदा चार धाम यात्रा में सामने आ रही चुनौतियों को सम्हालने लिए आखिरकार चुनावी रैलियों , प्रचार और देश भर में दौरों को बीच में ही खत्म करते हुए आज सीएम धामी देहरादून पहुंचे और हाई लेवल बैठक में ताबड़तोड़ कई निर्देश अफसरों को दिए। सचिवालय में चारधाम यात्रा के संबंध में बैठक करते हुए अधिकारियों को पंजीकरण व्यवस्था का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए। यात्रा से सिर्फ उत्तराखण्ड ही नहीं पूरे देश के श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु यहां से अच्छा संदेश लेकर जाएं। यात्रा का संचालन सुगम और सुरक्षित हो इसके लिए सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश भी दिए हैं।
सचिवालय में हुयी बड़ी बैठक dhami on yatra
सीएम धामी ने आदेश दिया कि यात्रा के सभी मार्गों के एंट्री प्वाइंट पर चेक पोस्ट बनाए जाएँ और सख्ती से चेकिंग अभियान चलाया जाए। जो वाहन गैर पंजीकृत तीर्थयात्रियों को यात्रा पर ला रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जाए। सीएम ने जनता से अपील करते हुए कहा कि समस्त यात्रियों से अनुरोध है कि स्वास्थ्य परीक्षण, मौसम संबंधित जानकारी लेने के बाद ही अपनी यात्रा को प्रारंभ करें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन अवश्य करें।
इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को चारधाम से जुड़ी व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करने एवं तीर्थयात्रियों से बातचीत कर फीडबैक लेने और उसी के अनुरूप व्यवस्थाओं में परिवर्तन करने के निर्देश दिए।