![Diabetes](https://pahadpolitics.com/wp-content/uploads/2025/02/c8cb71eb-4d1a-4abd-af9d-9dc379850b29.jpg)
ब्यूरो रिपोर्ट, 14 फ़रवरी: अगर आप भी वजन घटाने या डायबिटीज(Diabetes) को कंट्रोल करने के लिए सेमाग्लूटाइड या टिरजेपेटाइड ले रहे हैं, तो आपने आंखों का ध्यान जरूर रखें। JAMA ऑप्थाल्मोलॉजी में प्रकाशित एक नए अध्ययन में बताया गया कि इन दवाओं को लेने से आंखों से जुड़े संभावित खतरे बढ़ सकते हैं, जिनमें ओजेम्पिक, वेगोवी, मौंजारो और जेपबाउंड शामिल हैं।
क्या कहती है रिसर्च?
रिसर्चर ने 9 मामलों की पहचान की, जहां इन दवाओं को शुरू करने के बाद रोगियों को आंखों से जुड़ी गंभीर समस्याएं हुई। उनमें से सात नॉन आर्टेरिटिक एंटीरियर इस्केमिक ऑप्टिक न्यूरोपैथी (NAION) नामक बीमारी से पीड़ित लोग थे, जो ऑप्टिक नर्व में ब्लड फ्लो में कमी के कारण होता है और इससे आपकी आंखों को नुकसान पहुंच सकता है।
![Diabetes](https://pahadpolitics.com/wp-content/uploads/2025/02/fbc49982-311d-4e8d-af10-43374ee61c20.jpg)
ऐसा क्यों हो रहा है?
सेमाग्लूटाइड और टिरजेपेटाइड ब्लड शुगर और भूख को कंट्रोल करने के लिए आंत के हार्मोन की नकल करके काम करते हैं, लेकिन ये ब्लड शुगर में तेजी से गिरावट भी पैदा करते हैं, जिसके बारे में कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि इससे ऑप्टिक नर्व हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकता है। ब्लड शुगर में अचानक सुधार के कारण ऑप्टिक नर्व सूजन हो अगर आप सेमाग्लूटाइड या टिरज़ेपेटाइड ले रहे हैं और अचानक आंखों में बदलाव महसूस करते हैं, जैसे कि धुंधलापन, परछाई या फिर नजर का कम होना तो इंतजार न करें और डॉक्टर से इसकी सलाह जरूर लें, ताकि समय रहते इन बीमारियों से बचा जा सके।