अभी तक नही थी शव परिवहन की सेवा
नारी निकेतन को पहली बार और कोरोनेशन अस्पताल को मिली आधुनिक सुविधा युक्त नवीन एंबुलेंस
लाइफ सर्पाेट से लैस 02 एंबुलेंस और 01 मोक्ष वाहन को विधायक और डीएम ने दिखाई हरी झंडी
नई एंबुलेंस संचालन से स्वास्थ्य सेवा होगी सुदृढ़, मरीजों को मिलेगी सहुलियत
नारी निकेतन में असहाय, अनाथ बच्चे और मानसिक दिव्यांग महिलाओं को मिला डेडिकेटेड ट्रांसर्पोटेशन एवं एबुलेंस
मुख्यमंत्री के निर्देश पर डीएम ने जिला योजना एवं खनिज न्यास से तत्काल मुहैया करवाए
डीएम के प्रयासों से सुधरने लगी नारी निकेतन और अस्पतालों की व्यवस्थाएं
मानवता की राह पर निस्वार्थ सेवा करते रहना प्रशासन की प्राथमिकता-डीएम
Ambulance for Funeral Procession: मुख्यमंत्री के निर्देशों और स्वस्थ उत्तराखंड विजन को लेकर जिला प्रशासन स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने की दिशा में निरंतर प्रयास कर रहा है। जिला चिकित्सालय कोरोनेशन की व्यवस्था में सुधार के साथ ही जिलाधिकारी सविन बंसल ने नारी निकेतन को पहली बार एंबुलेंस सुविधा(Ambulance for Funeral Procession) प्रदान की है। जिलाधिकारी की पहल पर खनिज न्यास निधि से कोरोनेशन अस्पताल को 28 लाख की लागत से 01 एंबुलेंस तथा 01 मोक्ष वाहन और जिला योजना से 13 लाख की लागत से नारी निकेतन को पहली बार एंबुलेंस सेवा की सौगात मिली है। विधायक खजान दास और जिलाधिकारी सविन बंसल ने कलेक्ट्रेट परिसर से इन तीनों वाहनों को हरी झंडी दिखाकर मानवता की सेवा के लिए रवाना किया।

विधायक राजपुर खजान दास ने स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए जिलाधिकारी के द्वारा लिए गए निर्णय की सराहना की। उन्होंने कहा कि 02 एंबुलेंस और 01 शव वाहन मिलने से निश्चित रूप से हमारे नारी निकेतन और कोरोनेशन अस्पताल की व्यवस्था में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में शव वाहन न होने से कई बार परेशानियां आती थी जो अब दूर हो गई है।

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों पर जिले के सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने हेतु निरतंर काम किया जा रहा है। जिससे आम नागरिकों, गरीब एवं वंचित वर्ग के लोगों तक सुगम स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच सके। जिले में शव वाहन नहीं होने से दिक्कतें रहती थी। साथ ही कोरोनेशन अस्पताल में अतिरिक्त एंबुलेंस(Ambulance for Funeral Procession) की भी आवश्यकता थी। वही नारी निकेतन में आश्रय लिए असहाय, अनाथ बच्चों, मानसिक दिव्यांग महिलाओं को चिकित्सा हेतु अस्पताल आने जाने के लिए भी कोई डेडिकेटेड एंबुलेंस वाहन अभी तक उपलब्ध नहीं था। आम लोगों की स्वास्थ्य सुविधा के लिए खनन न्यास और जिला योजना से 02 एंबुलेंस और 01 मोक्ष वाहन क्रय कर चिकित्सा एवं महिला कल्याण विभाग को उपलब्ध करा दी गई है। नारी निकेतन के लिए एंबुलेंस वाहन(Ambulance for Funeral Procession) संचालन हेतु पीआरडी से वाहन चालक की नियुक्ति भी कर दी गई है। जिलाधिकारी ने दोनों विभागीय अधिकारियों को वाहनों का उचित उपयोग करते हुए मरीजों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए है।

इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मनोज कुमार शर्मा, एसीएमओ डा0 कैलाश गुजियाल, एसीएमओ डा0 वंदना सेमवाल, डा0 निधि रावत, जिला मलेरिया अधिकारी सुभाष जोशी, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks! https://www.binance.info/register?ref=IHJUI7TF