Doon Police असम से जांच एजेंसी ने ISIS के एजेंट को किया गिरफ्तार.असम से जांच एजेंसी ने ISIS के एजेंट को किया गिरफ्तार. केंद्रीय एजेंसी ने असम में हासिम फ़ारूक़ी नाम के एक युवक को उसके दोस्त के साथ गिरफ्तार किया है.असम के ढुबरी से एसटीएफ ने ISIS एजेंट को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है…. ISIS एजेंट फारुकी के पिता देहरादून में यूनानी डॉक्टर हैं.
आईएसआईएस के बेहद खूंखार सदस्य Doon Police
देहरादून असम से पकड़ा गया आईएसआईएस के एजेंट हासिम फारूकी का राजधानी देहरादून से कनेक्शन निकला है. वह यहां के रहने वाले एक यूनानी हकीम का बेटा बताया जा रहा है. वहीं पुलिस के अनुसार वह बीते दस साल से देहरादून नहीं आया है. केंद्रीय एजेंसी कई बार उसके बारे में पता करने देहरादून आ चुकी है. बताया जा रहा है कि उसका पिता भी कई दिनों से गायब है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है.
बता दें कि केंद्रीय एजेंसी ने असम में हासिम फ़ारूक़ी नाम के एक युवक को उसके दोस्त के साथ गिरफ्तार किया है. उसके दोस्त अनुराग ने कुछ दिन पहले इस्लाम कबूल किया था. हासिम फ़ारूक़ी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का पढ़ा हुआ बताया जा रहा है. एसएसपी अजय सिंह ने बताया की हासिम के पिता यहां पर एक यूनानी दवाखाना चलते हैं. बीते बीस सालों से फारूकी का परिवार देहरादून के डालनवाला में रहता है.एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि स्थानीय पुलिस के पास काफ़ी समय से यह इनपुट था. लेकिन उसके बारे में पता चला कि हासिम बीते दस साल से देहरादून नहीं आया है. उसके पिता से भी देहरादून पुलिस ने संपर्क किया था. उधर, सूत्रों के मुताबिक़ एसटीएफ़ भी काफ़ी लंबे समय से हासिम के पिता के संपर्क में थी और उन्हें कई बार पूछताछ के लिए बुलाया था.
असम पुलिस ने बताया कि दोनों को ढुबरी के धर्मशाला इलाके से गुप्त सूचना के आधार पर असम एसटीएफ ने सुबह लगभग सवा चार बजे गिरफ्तार किया. फारूकी का साथ अनुराग सिंह उर्फ रेहान हरियाणा के पानीपत का रहने वाला है. दोनों आईएसआईएस के बेहद खूंखार सदस्य हैं. दोनों देश के अंदर आईएसआईएस का जाल फैलाने और लोगों को भर्ती करने की साजिश में संलग्न थे. टेरर फंडिंग और देश में कई जगहों पर आईईडी ब्लास्ट की साजिश भी रच रहे थे.