
Earthquake in Uttarakhand: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. पिथौरागढ़ में दोपहर बाद करीब 3:34 बजे भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग घरों से बाहर निकल आए. बताया गया कि भूकंप की तीव्रता 3.1 था. धारचूला के ऊपर बुग्यालों में भूकंप का केंद्र था. बताया गया कि भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.
दिल्ली एनसीआर में भी कांपी थी धरती
बता दें कि पिछले सप्ताह दिल्ली एनसीआर में भी भूकंप(Earthquake in Uttarakhand) के झटके महसूस किए गए थे. इसका केंद्र अफगानिस्तान में 130 किलोमीटर की गहराई पर था. इसका असर दिल्ली-एनसीआर में भी महसूस किया गया था. दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटकों से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं थी. अब एक सप्ताह बाद ही रविवार को उत्तराखंड के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए.
अप्रैल में कई झटके महसूस किए गए
अप्रैल महीने के शुरुआत में ही उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 1.8 मैग्नीट्यूट मापी गई थी. जनवरी 2025 में रुक रुककर छह दिनों के अंदर 8 झटके महसूस किए गए थे. ये साबित करते हैं कि इन दिनों भूकंप के कई झटके महसूस किए गए.
24 जनवरी 2025
इससे पहले 24 जनवरी 2025 को तीन झटके महसूस किए गए थे. इसमें दो झटके 2.5 व 3.5 मैग्नीट्यूड के थे, जबकि एक बेहद हल्का झटका होने से रिक्टर पैमाने पर दर्ज नहीं हो पाया था.
25 जनवरी 2025
अगले दिन 25 जनवरी को भी दो झटके महसूस(Earthquake in Uttarakhand) किए गए थे. इसमें पहला 2.4 मैग्नीट्यूड का था. वहीं, दूसरा रिक्टर पैमाने पर दर्ज नहीं हुआ था. इसके अलावा 29, 30 व 31 जनवरी को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.