
सोनभद्र: Government Teachers: अभी तक आपने लुटेरी दुल्हन की खबरें बहुत पढ़ी और देखी होगी. पति से शादी कर उनका सबकुछ बटोरकर भाग जाने वाली कई दुल्हनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सोनभद्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां दुल्हन की जगह पति ही बड़े कारनामे वाला निकला है. आरोपी की एक नहीं बल्कि 8 सरकारी नौकरीशुदा बीवियां हैं. एक पत्नी ने पुलिस से आरोपी पति की शिकायत की तो पूरा मामला सामने आया. चलिए जानते हैं इस बारे में.
ये था मामलाः दरअसल, शुक्रवार दोपहर सरकारी टीचर दो महिलाएं कोतवाली में अपने ही पति की शिकायत लेकर पहुंची. दोनों का पति एक ही आरोपी निकला. पुलिस ने जब दोनों महिलाओं से पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले आरोप सामने आए. पुलिस आरोपी की जांच में जुटी हुई है.
क्या है आरोप: पीड़ित महिलाओं ने आरोप लगाए कि उनके पति का नाम राजन गहलोत है, जो कि सोनभद्र का रहने वाला है. दोनों महिलाओं ने पति पर 8 सरकारी नौकरीशुदा महिलाओं को झांसा देकर शादी करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उनके साथ धोखाधड़ी करने का भी गंभीर आरोप लगाया है.
एक पत्नी के आरोप: अंबेडकर नगर की रहने वाली महिला शिक्षिका(Government Teachers) ने बताया कि वर्ष 2014 में एक शादी के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से उसकी शादी राजन गहलोत नामक युवक से हुई थी. महिला शिक्षिका का आरोप है कि वह एक सरकारी विद्यालय में शिक्षिका है. उसके ज्यादातर कागजों पर आरोपी ने अपना नाम दर्ज कराया. इसके बाद 2016 में पति उसे छोड़कर चला आया. आरोप है कि पति ने उससे 40 लाख का लोन दिलवाया और उसे हड़प लिया. इसके बाद उसे छोड़ दिया. 2020 में अंबेडकरनगर थाने में उसने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
दूसरी पत्नी के आरोप: दूसरी महिला संत कबीर नगर की रहने वाली है. वह भी सरकारी स्कूल में टीचर है. उसने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि आरोपी ने वर्ष 2022 में उससे शादी का प्रस्ताव रखा. उसने खुद को आबकारी विभाग में कार्यरत बताया था. उसके झांसे में आकर वह शादी के लिए राजी हो गई. वर्ष 2024 में उसने शिक्षिका(Government Teachers) से कहा कि 42 लाख रुपए की जरूरत है लोन ले लो. उसने पति के विश्वास में आखर लोन ले लिया. महिला शिक्षिका का कहना है कि लोन की रकम खाते में आते ही उसने हड़प लिया और फरार हो गया.
8 बीवी होने का आरोप: दोनों महिलाओं ने बताया कि जब दोनों महिलाएं मिलीं तो पता चला कि ठगने वाला शख्स उनका पति है. ठगी का अहसास होने पर उन्होंने पता लगाया तो जानकारी मिली उसने उन दोनों को मिलाकर करीब 8 महिलाओं के साथ ऐसा किया है. हर बार वह झांसा देता है और ठगी अंजाम देकर निकल जाता है. दोनों महिलाओं का आरोप है कि इस वक्त भी उसके किसी अन्य महिला से संबंध है. दोनों महिलाओं ने 5 महिलाओं के नाम भी पुलिस को बताए हैं.
करोड़ों की ठगी का आरोपः दोनों महिलाओं का आरोप है कि आरोपी बहुत शातिर है, वह पहले सरकारी नौकरी करने वाली महिला या युवती की तलाश करता है. इसके बाद खुद को सरकारी कर्मचारी बता कर शादी कर लेता है. इसके बाद कागजों पर अपना नाम दर्ज करा लेता है. धीरे से विश्वास में लेकर वह पत्नी को लाखों का लोन दिलवा देता है. इसके बाद रकम समेटकर वह फरार हो जाता है. दोनों महिलाओं का कहना है कि उसने ऐसे करोड़ों की ठगी अंजाम दी है. दोनों महिलाओं के आधार पर अभी तक 11 साल से शादी के बाद ठगी सामने आई है.
मकान बनवाना है लोन लो: दोनों पीड़िताओं का आरोप है कि हर शादी के बाद आरोपी सरकारी टीचर पत्नी से कहता है कि उसे मकान बनवाना है इसलिए बैंक से लोन ले लो. जब पत्नी उसके झांसे में आ जाती है तो वह 40-50 लाख तक का लोन दिलवा देता है. इसके बाद धीरे-धीरे पूरी रकम पत्नी के खाते से अपने खाते में ट्रांसफर कर लेता है. इसके बाद वह धीरे से अपनी पत्नी से संबंध खत्म कर किसी और को झांसे में फंसाने के लिए निकल जाता है.
पुलिस का क्या कहना है: एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी राजन गहलोत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. संतकबीरनगर निवासी महिला का कहना है कि सोनभद्र के राबर्ट्सगज कोतवाली क्षेत्र के सहिजनखुर्द गांव निवासी राजन ने खुद को आबकारी विभाग में कार्यरत बता शादी की थी लेकिन उससे मकान खरीदने के बहाने लोन दिलवाकर 42 लाख रुपये हड़प लिए. इसके बाद वह फरार हो गया. पता चला है कि राजन अब सोनभद्र में कार्यरत एक शिक्षिका(Government Teachers) के साथ ही रह रहा है. उसके खाते में उसने पैसे भी ट्रांसफर कराए है. पीड़ित शिक्षिकाओं की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. आरोपी की तलाश की जा रही है.