
Gulmarg Fashion Show: रमजान के महीने में जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में हुए फैशन शो को लेकर बवाल मच गया है. इस फैशन शो में मॉडल्स को बर्फीली वादियों में सेमी-न्यूड कपड़ों में रैंप वॉक करते देखा गया, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हो गईं. जैसे ही इस शो की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, लोगों ने इसे इस्लामी परंपराओं का अपमान बताया और जमकर विरोध जताया. हंगामा बढ़ता देख मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी सख्त रुख अपनाते हुए अधिकारियों से इस पर रिपोर्ट मांगी है और कार्रवाई के संकेत दिए हैं.
फैशन शो(Gulmarg Fashion Show) में क्या हुआ, क्यों भड़के लोग?
यह फैशन शो 7 मार्च को गुलमर्ग में आयोजित किया गया था. इसमें स्की वियर कलेक्शन को पेश किया गया, जिसे एक फेमस डिजाइनर लेबल ने आयोजित किया था. आयोजन का मकसद टूरिज्म को बढ़ावा देना था, लेकिन जब तस्वीरें वायरल हुईं, तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. सोशल मीडिया पर लोग इस आयोजन की आलोचना करने लगे. इंटरनेट यूजर्स का कहना था कि रमजान जैसे पवित्र महीने में इस तरह का आयोजन करना पूरी तरह से असंवेदनशील और निंदनीय है. कश्मीर की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को ठेस पहुंचाने के आरोप लगने लगे.
CM उमर अब्दुल्ला ने मांगी रिपोर्ट
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस विवाद को लेकर अधिकारियों से 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है. उन्होंने साफ कहा कि जो तस्वीरें उन्होंने देखी हैं, उनमें स्थानीय धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाओं की पूरी तरह से अनदेखी की गई है. उन्होंने अपने बयान में कहा, “यह सदमा और गुस्सा समझा जा सकता है. मेरी टीम ने अधिकारियों से संपर्क किया है और मैंने अगले 24 घंटों के भीतर रिपोर्ट मांगी है. इसके आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.”
हुर्रियत नेता और धार्मिक संगठनों का विरोध
इस मामले पर हुर्रियत नेता मिरवाइज उमर फारूक ने भी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा, “बेहद आक्रोशजनक! रमजान के पवित्र महीने में इस तरह का फैशन शो(Gulmarg Fashion Show) आयोजित किया गया, जो कश्मीर की सूफी और धार्मिक संस्कृति का अपमान है. इसमें शामिल लोगों को तुरंत जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.