
चंडीगढ़ : Haryana Budget 2025: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर वित्त मंत्री सोमवार को अपना पहला बजट पेश करेंगे. सूत्रों के मुताबिक इस बार के हरियाणा का बजट 2 लाख करोड़ रुपए का हो सकता है. वहीं विधानसभा और निकाय चुनाव में मिली जीत के बाद महिलाओं को सीएम नायब सिंह सैनी बजट में बड़ा गिफ्ट दे सकते हैं.
2 लाख करोड़ रुपए का बजट ! : बताया जा रहा है कि इस साल का हरियाणा का बजट 2 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर सकता है.ऐसा कहने की वजह है क्योंकि साल 2022-23 में बजट 1.77 लाख करोड़ रुपए का था, वहीं साल 2023-24 का बजट 1.83 लाख करोड़ रुपए का था, जबकि पिछले साल 2024-25 में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बतौर वित्त मंत्री जो बजट पेश किया था, वो 1.89 लाख करोड़ रुपए का था. ऐसे में माना जा रहा है कि इस साल का हरियाणा का बजट 2 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को छू सकता है.
महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपए प्रति माह : भले ही पिछले लोकसभा चुनाव में हरियाणा में बीजेपी का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा ना रहा हो, लेकिन पिछले साल हुए हरियाणा के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बंपर जीत मिली जिसके बाद बीजेपी सरकार को महिलाओं को 2100 रुपए प्रति माह देने का अपना चुनावी वादा पूरा करना है. ऐसे में पिछले दिनों मिले संकेतों के आधार पर माना जा रहा है कि हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी बजट में लाडो लक्ष्मी योजना का तोहफा राज्य की महिलाओं को दे सकते हैं.
लखपति दीदी के लिए बजट में राशि : पीएम मोदी का पूरा जोर महिलाओं को आत्मनिर्भर और सक्षम बनाने पर रहा है. ऐसे में पीएम मोदी हर मंच से महिलाओं को लखपति दीदी बनाने पर ज़ोर देते रहे हैं. हरियाणा को 5 साल में 5 लाख लखपति दीदी बनाने का टार्गेट दिया गया है. ऐसे में बजट(Haryana Budget 2025) में लखपति दीदी को लेकर भी प्रावधान रहने की पूरी संभावना है.
महिला उद्यमियों को ब्याज मुक्त लोन : जानकारी के मुताबिक हरियाणा के बजट में महिला उद्यमियों को लेकर भी बड़ी घोषणा की जा सकती है जिसमें महिलाओं को एक लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त लोन दिए जाने का प्रावधान किया जा सकता है.
500 रुपए में गैस सिलेंडर का बढ़ेगा दायरा : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी महिलाओं को 500 रुपए में सस्ता गैस सिलेंडर देने का दायरा बजट में बढ़ा सकते हैं. फिलहाल राज्य में एक अनुमान के मुताबिक 13 लाख गरीब परिवार को सस्ता सिलेंडर मिल रहा है, जिसका दायरा बजट में बढ़ सकता है.
स्वास्थ्य पर भी सरकार का फोकस : जानकारों के मुताबिक माना जा रहा है कि हरियाणा सरकार बजट(Haryana Budget 2025) में स्वास्थ्य पर भी खासा ध्यान देने वाली है. हरियाणा में डॉक्टरों की कमी है, ऐसे में इसे दूर करने की सरकार की पूरी कोशिश रहेगी. वहीं जिलों में नए मेडिकल कॉलेज बनाने का भी बजट में ऐलान किया जा सकता है.
विधायकों को भी मिल सकता है गिफ्ट : पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने सरकार से पहले ही TA और DA बढ़ाने की मांग कर रखी है. ऐसे में विधायकों की मांग को देखते हुए इस पर भी बजट में फैसला आ सकता है.