ब्यूरो रिपोर्ट, 11 जनवरी: How to Impress Boss: महामारी के बाद हाइब्रिड और वर्क फ्रॉम होम का चलन काफी बढ़ गया है। जहां WFH आपके ट्रैवेल टाइम को बचाता है और आपको दूसरी चीजों को करने के लिए ज्यादा समय उपलब्ध कराता है। वहीं, कई बार मन में सवाल आता है कि घर से काम करने पर क्या मुझे अच्छा प्रमोशन और इंक्रीमेंट मिल पाएगा? दरअसल हमें लगता है कि जब हम ऑफिस में बॉस के सामने काम करते हैं, तो वह देख पाते हैं कि हम अपना काम कितनी लगन और मेहनत के साथ कर रहे हैं। वहीं, वर्चुअल ऑफिस से बॉस को इंप्रेस कर पाना नामुमकिन लगता है।इस आर्टिकल में आज हम आपको घर से काम करने के बावजूद भी कौन-से टिप्स को अपनाकर बॉस को इंप्रेस किया जा सकता है, इसके बारे में बताने जा रहे हैं।
नियमित बॉस के कॉन्टैक्ट में रहें
घर से काम करने पर आप स्ट्रेस, लंबा ट्रैवेल और भी बहुत कुछ कम सकते हैं। हालांकि आपको एक चीज नहीं छोड़नी चाहिए और वह है कि अपने बॉस से नियमित रूप से संपर्क में रहना। आप रोजाना अपने बॉस से ईमेल, कॉल या चैट के जरिए जुड़े रह सकते हैं। अपने बॉस से बात करने के लिए आप वीकली वन ऑन वन कम्युनिकेशन कर सकते हैं, जिसमें आप अपने काम के बारे में उन्हें जानकारी दे सकते हैं।
How to Impress Boss: टीम से जुड़े रहें
WFH में आपको बॉस के साथ कॉन्टैक्ट में रहना जरूरी है, लेकिन आपको अपने कॉलीग्स के साथ भी संपर्क बनाकर रखना जरूरी है। आपको सभी सहकर्मियों के काम के बारे में पता होना जरूरी है, क्योंकि ऐसा करने से आप अपने बॉस को यह मैसेज देते हैं कि आप टीम का हिस्सा हैं और टीम की सक्सेस में आपका योगदान है। घर से काम करते हुए भी आप अपने कॉलीग्स की मदद कर रहे हैं।
यदि आपका ऑफिस हाइब्रिड या वर्क फ्रॉम होम है, तो आप अपने बॉस और सहकर्मियों को ज्यादा जानने के लिए उनके साथ कहीं बाहर जाने का प्लान बना सकते हैं। जब आप काम के अलावा उनसे व्यक्तिगत मिलते हैं, तो इमोशनल और पर्सनल कनेक्शन दोनों अच्छा बन जाता है। ऐसा करने से आपके बॉस को आपकी याद हमेशा रहेगी।
सभी काम टाइम से पूरे करें
घर से काम करते हुए बॉस को इंप्रेस करने का सबसे बेस्ट तरीका है कि आप उनके कहे बिना अपना काम पूरा कर लें। आप दिए गए सभी बड़े और छोटे कामों को समय के साथ खत्म करके बॉस को सबमिट कर दें। यह तरीका बॉस का आप पर भरोसा करना सिखाता है और बेस्ट डिलीवर रिजल्ट देने की आपकी क्षमता को प्रत्यक्ष रूप से दर्शाता है।
How to Impress Boss: एक्टिव रहें
वर्कफ्रॉम होम होने पर भी आपको प्रॉब्लम्स को पहचानने और सॉल्यूशन ढूंढने के मामले में एक्टिव रहने की आवश्यकता है। जब आपको कोई दिक्कत दिखाई दे, तो आपको उसे सॉल्व करने के लिए अलग-अलग तरीकों से सोचना चाहिए। फिर, समस्याओं की जगह समाधान के साथ बॉस के सामने पेश होना चाहिए।
समय पर जवाब दें
WFH में काम हो, मीटिंग हो, फोन कॉल हो या नॉर्मल-सी ईमेल ही क्यों न हो, आपको समय पर जवाब देना जरूरी है। ऐसा करने से बॉस को लगेगा कि आप हर चीज में पंचुअल हैं और आप पर भरोसा किया जा सकता है। यह काफी अच्छा प्रभाव डालेगा। यदि आपको देरी हो रही है, तो बॉस को मैसेज करके जानकारी देना जरूरी है।
काम के टारगेट पूरे करें
घर से काम करने पर आपके पास ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी हो सकती है। आपसे यह नहीं कहा जा रहा है कि आपको हमेशा 24/7 उपलब्ध रहना है, बल्कि जब आप कहें कि आप उपलब्ध हैं, तो आपको उपलब्ध रहना होगा। अपने असाइनमेंट या कमिटमेंट को पूरा करने में देरी नहीं करें।
अपनी स्किल्स को अपग्रेड करें
घर से काम करते हुए अपनी स्किल्स को बेहतर बनाने के लिए ऑनलाइन कोर्स या वेबिनार में भाग लें। अपने काम में अपनी नई स्किल का इस्तेमाल करें और अपने बॉस के साथ शेयर करें।
अपनी परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए और यह दिखाने के लिए आप ग्रोथ और डेवलपमेंट के लिए हमेशा खुले हैं, अपने बॉस से रोजाना फीडबैक लेते रहें।
इन टिप्स को अपनाकर, आप न केवल अपने बॉस की अपेक्षाओं को पूरा कर सकते हैं बल्कि खुद को आगे भी बढ़ा सकते हैं। साथ ही घर से काम करते हुए भी बॉस पर एक अच्छी छाप छोड़ सकते हैं।