
IPS Mohsin Khan: ACP मोहसिन खान को IIT की छात्रा से यौन उत्पीड़न मामले में निलंबित कर दिया गया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर ने जांच रिपोर्ट भेजी थी. जिसके बाद शासन ने मामले में संज्ञान लिया और एसीपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया. हाल ही में पीड़िता ने शासन से न्याय की गुहार लगाई थी. इतना ही पीड़िता ने कार्रवाई पर सवाल भी खड़े करते हुए कहा था कि आखिरी दम तक लड़ती रहूंगी.
प्यार में फंसाकर की थी दरिंदगी ! IPS Mohsin Khan
छात्रा ने डीजीपी को पत्र लिखा था पत्र
आईआईटी में पीएचडी कर रही छात्रा के यौन शोषण के मामले में अब पीड़िता ने एसीपी रहे मोहसिन खान पर कार्रवाई के लिए डीजीपी और एडीजी लॉ एंड आर्डर को पत्र लिखने के साथ मेल भेजा है। उसमें यौन उत्पीड़न की शिकार छात्रा ने एसीपी के बर्खास्तगी की मांग की है। पीड़िता का गंभीर आरोप है, कि आरोपी खाकी वर्दी वाला है, इस कारण कमिश्नरेट पुलिस उस पर कार्रवाई नहीं कर रही है। और उसने हाईकोर्ट से अरेस्टिंग और चार्जशीट पर स्टे ले लिया। पीड़िता का कहना है, कि वह आखिरी दम तक लड़ाई जारी रखेंगी और उसे सजा दिलाकर रहेंगी।
पश्चिम बंगाल की छात्रा ने लगाया था याैन शोषण का आरोप
पश्चिम बंगाल की पीएचडी छात्रा ने कलक्टरगंज एसीपी रहे मोहसिन खान(IPS Mohsin Khan) पर 12 दिसंबर 2024 को कल्याणपुर थाने में शादी का झांसा देकर यौन शोषण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद विभाग की किरकिरी होने के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव लखनऊ पुलिस हेडक्वार्टर अटैच कर दिया गया था। इसके बाद 19 दिसंबर को सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट से एसीपी को अरेस्टिंग स्टे और अगली सुनवाई तक चार्जशीट दाखिल करने पर रोक लगा दी थी। 24 दिसंबर को कल्याणपुर थाने में ही छात्रा ने मोहसिन और उनके अधिवक्ता गौरव दीक्षित के खिलाफ दूसरी एफआईआर दर्ज कराई थी। दोनों ही मामलों में जांच लगभग पूरी हो गई है। इस प्रकरण की जांच एसआईटी कर रही है।
एसीपी ने हाईकोर्ट में दाखिल की थी याचिका
वहीं एसीपी ने 16 दिसंबर को हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। उन्होंने गिरफ्तारी पर रोक लगाने और एफआईआर रद्द करने की मांग की थी। मोहसिन खान की याचिका पर हाईकोर्ट ने अरेस्टिंग स्टे और चार्जशीट पर स्टे लगा रखा है। अब इस मामले की सुनवाई 20 मार्च को होनी है। छात्रा ने स्टे खारिज कराने के लिए कोर्ट में अपना अधिवक्ता खड़ा किया है।
आईआईटी में मुलाकात के बाद हो गई थी अच्छी दोस्ती
छात्रा ने पुलिस को बताया था कि दिसंबर 2023 में उनकी मुलाकात आईआईटी में मोहसिन से हुई थी। यहां नंबर आदान प्रदान होने के बाद उन्होंने पीएचडी करने के लिए मदद मांगी थी। इस पर उन्होंने हां कर दिया था। पीड़ित छात्रा के अनुसार उन्होंने एडमिशन फीस जमा कराई और वॉक इन इंटरव्यू के लिए टिप्स दिए थे। एडमिशन मिलने के बाद दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई थी।
पीड़िता बोली- अविवाहित बताकर झांसे में फंसाया
इसके बाद मोहसिन(IPS Mohsin Khan) ने कहा था कि वह अविवाहित है। जब कुछ दिन बाद पता चला कि वह शादीशुदा है, तो होश उड़ गए। इस बीच दोनों में झगड़ा होने लगा। तब मोहसिन ने कहा कि उनका पत्नी से तलाक होने वाला है। उनकी 5 साल की बेटी है। पीड़िता के अनुसार इस पर फिर से भरोसा कर लिया। 27 नवंबर को जब एसीपी मोहसिन पिता बने, तब जाकर सच्चाई सामने आई। इसके बाद उन्हें धोखे का एहसास हुआ। इस पर उन्होंने आईआईटी प्रशासन के साथ पुलिस को सूचना की और रिपोर्ट दर्ज कराई।