kedarnath mla death उत्तराखंड के केदारनाथ विधानसभा की विधायक शैला रानी रावत का निधन हो गया है. पिछले कुछ समय से लगातार बीमार चल रहीं 68 साल की शैला रानी रावत ने अंतिम सांस राजधानी के मैक्स अस्पताल में ली, जहां वो वेंटीलेटर पर थीं. परिवार के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार गुरुवार सुबह 11 बजे गुप्तकाशी के त्रिवेणी घाट पर किया जाएगा. आज ही प्रदेश भाजपा कार्यालय में अंतिम दर्शन के बाद उनके पार्थिव शरीर को रुद्रप्रयाग ले जाया जाएगा. बता दें कि मिलनसार और सामाजिक तौर पर सक्रिय, शैला रानी रावत कुछ समय पहले गिर गईं थीं, तब से वो लगातार बीमार चल रहीं थीं. इसी साल हुए लोकसभा चुनावों में भी वो पौड़ी से सांसद चुने गए अनिल बलूनी के प्रचार में सक्रिय रहीं थीं. उनका राजनीतिक सफर कांग्रेस से शुरू हुआ था. 2012 में केदारनाथ विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर उन्होंने चुनाव जीता था.
68 साल की शैला रानी रावत ने अंतिम सांस मैक्स अस्पताल में ली kedarnath mla death
ऐश्वर्या को अपनी मां की चिंता सता रही है। वो कहती हैं कि प्रभु कृपा विज्ञान से ऊपर है। आप सभी लोग प्रार्थना करेंगी तो मुझे उम्मीद है कि कुछ चमत्कार जरूर होगा और मेरी मां फिर से स्वस्थ हो जाएंगी। उनकी ये पोस्ट खूब वायरल हो रही है। लोगों ने भी उनको हौसला दिया है कि हिम्मत ना हारें हम उनकी मां के लिए जरूर प्रार्थना करेंगे।शैला रानी 2012 में पहली बार विधायक चुनी गईं। वर्ष 2017 में चुनाव प्रचार के दौरान वह फिसलकर गिर गई थीं, जिससे उन्हें गंभीर चोट लग गई थी। इसके बाद वह गंभीर बीमारी की चपेट में आ गई थीं। लगभग तीन साल तक अस्पताल में भर्ती रहीं। स्वस्थ होने पर 2022 में फिर से विधायक बनी। हुईं।बीमार विधायक मां के लिए बेटी की मार्मिक अपील
सभी आदरणीय जनों को सादर प्रणाम
केदारनाथ विधानसभा की माननीय विधायक एवं मेरी माता जी श्रीमती शैला रानी रावत जी का स्वास्थ्य बहुत ज्यादा खराब है और विगत कुछ दिनों से अस्पताल में हैं।मेरी आप सभी लोगों से प्रार्थना है कि आप सभी लोग बाबा केदारनाथ जी से एवं अपने ईष्ट देवी देवताओं से प्रार्थना करें कि माताजी के स्वास्थ्य में सुधार हो। चिकित्सा विज्ञान से भी आगे प्रभु कृपा होती है और आपकी प्रार्थनाओं से चमत्कार सम्भव है।
इस समय मेरी माताजी शैला रानी रावत जी और मुझको आप सभी लोगों के सहयोग एवं आपकी प्रार्थनाओं की सख्त जरूरत है। आप लोग ही मेरा परिवार हैं और आप लोगों का अहसान उपकार सदैव मेरे परिवार के ऊपर रहा है। माँ जन्म देती है – माँ का स्थान सबसे ऊपर है, इस संकट की घड़ी में मुझको आप सभी लोगों की प्रार्थनाओं, आपके स्नेह सहयोग की जरूरत है।मेरी माँ का यह हाथ मुझसे कभी नहीं छूटे। इसीलिए मेरी आप सभी लोगों से पुनः प्रार्थना है कि कृपया माताजी के स्वास्थ्य में सुधार की कामना लेकर अपने ईष्ट – आराध्य देवी देवताओं के सम्मुख जरूर प्रार्थना करें ।
विधायक शैला रानी दो दिन से मैक्स अस्पताल में वेंटिलेटर पर थीं। रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर के बाद हुई सर्जरी के बाद से वह उभर नहीं पाई थी। वर्ष 2017 में विस चुनाव प्रचार के दौरान शैला रानी रावत गिर गई थीं, जिससे उन्हें आंतरिक चोट आई थी। चोट से मांस फटने के कारण उन्हें कैंसर भी हो गया था।करीब तीन साल तक इलाज चलने के बाद वह स्वस्थ्य होकर अपने घर लौटी और फिर से राजनीति में सक्रिय हो गईं। कुछ माह पूर्व ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ की सीढ़ियों से गिरने के कारण उनकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर आ गया था। परिजनों द्वारा उन्हें हायर सेंटर ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई, पर वह सफल नहीं हो पाईं।