

डाॅ.धन सिंह रावत शैक्षणिक भ्रमण पर पहुंचे लक्ष्यद्वीप
Education Model: शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत चार दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर लक्ष्यद्वीप पहुंचे। उन्होंने विभागीय टीम के साथ अगाती द्वीप के विभिन्न स्कूलों का भ्रमण किया।शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत विभागीय अधिकारियों के साथ लक्ष्यद्वीप के चार दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर हैं। अपने दौरे के पहले दिन उन्होंने अगाती द्वीप के विभिन्न विद्यालयों का भ्रमण किया और वहां की शैक्षणिक प्रणाली और बुनियादी ढांचे का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि लक्ष्यद्वीप के शिक्षा मॉडल(Education Model) के कुछ पहलुओं को उत्तराखंड की शिक्षा नीति में शामिल करने पर विचार किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि वह 22 मार्च तक लक्ष्यद्वीप के दौरे पर है। जो लक्ष्यद्वीप के शिक्षा मॉडल(Education Model) का अवलोकन कर शिक्षा में नवाचार, शैक्षिक तकनीकी, शिक्षक प्रशिक्षण एवं मूल्यांकन प्रणाली को समझेंगे। बुधवार को पहले दिन उन्होंने अगाती द्वीप के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं राजकीय जूनियर बेसिक स्कूल का भ्रमण किया।
जहां उन्होंने प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों से मिलकर विद्यालयों में लागू शैक्षणिक प्रणाली, शिक्षण पद्धति, पाठ्यक्रम, बुनियादी ढांचे सहित विद्यालयों में संचालित विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि लक्ष्यद्वीप का शिक्षा मॉडल(Education Model) पर्यावरणीय संवेदनशीलता और सामुदायिक भागीदारी के दृष्टिकोण से प्रेरणादायक है। यहां की शिक्षा प्रणाली में तकनीक उपयोग और स्थानीय संसाधनों का बेहतर समन्वय है।
शैक्षिक भ्रमण में शिक्षा सचिव रविनाथ रामन, निदेशक एससीईआरटी अजय नौडियाल, अपर निदेशक पदमेन्द्र सकलानी, मुख्य शिक्षा अधिकारी बागेश्वर गजेन्द्र सिंह सोन, स्टॉफ ऑफिसर एसएमएसए भगवती प्रसाद मैंदोली, प्रवक्ता एससीईआरटी भुवनेश्वर प्रसाद पंत, प्राथमिक विद्यालय बागेश्वर के प्रधानाध्यापक ख्याली दत्त शर्मा आदि विभागीय अधिकारी भी शामिल हैं।
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks! Inscreva-se
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.