laxmi agarwal bjp उत्तराखंड में एक पेड़ माँ के नाम अभियान में नया रिकॉर्ड बन रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पूरा प्रदेश हरेला लोकपर्व से लगातार पौधा रोपण कर रहा है लेकिन उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ मीडिया पैनलिस्ट और सोशल एक्टिविस्ट लक्ष्मी अग्रवाल एक नया रिकॉर्ड कायम कर रही हैं।
बीते कुछ ही दिनों में रोजाना सुबह से देर शाम तक देहरादून जिले की अलग अलग विधान सभाओं और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय नागरिकों को प्रधामनत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री धामी के महाअभियान एक पेड़ माँ के नाम की जन जागरूकता फैलाते हुए एक लाख पौधा रोपण करने का मिशन पूरा करने में जुटी है। इसके लिए बाकायदा लक्ष्मी अग्रवाल और उनकी टीम रोजाना निर्धारित क्षेत्र में स्थानीय लोगों को पौधा वितरित करती हैं और खुद एक दर्जन पौधरोपण कर रही हैं।
स्मार्ट सिटी देहरादून में एक लाख पेड़ लगाने का मिशन laxmi agarwal bjp
स्मार्ट सिटी देहरादून में एक लाख पौधरोपण के अपने संकल्प और इस महाअभियान को सफल बनाते हुए अब तक बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री लक्ष्मी अग्रवाल ने सहसपुर , डोईवाला , मसूरी , रायपुर , प्रेमनगर , सहस्त्रधारा , कैंट , राजपुर रोड , सुद्धोवाला , सेलाकुई सहित अलग अलग क्षेत्रों में पौधा वितरण , वृक्षारोपण और जन जागरूकता मिशन के लक्ष्य को पूरा कर लिया है। इसी अभियान के अंतर्गत आज लक्ष्मी अग्रवाल ने सहसपुर विधानसभा के बड़ोवाला में आंगनबाड़ी और गांव के अनेक इलाकों में स्थानीय ग्रामीणों के साथ वृक्षारोपण कर उन्हें एक पेड़ माँ के नाम अभियान से जोड़ा और हरित उत्तराखंड की शपथ दिलाई।
इस मौके पर जहाँ खुद भाजपा नेत्री लक्ष्मी अग्रवाल ने ग्रामीण महिलाओं और युवाओं के साथ खाली स्थानों और खेतो के किनारे पेड़ लगाए वहीँ क्षेत्रवासियों ने भी इस अभियान की सराहना करते हुए लक्ष्मी अग्रवाल के आह्वान पर खुद भी पेड़ लगाने और पेड़ बचाने की शपथ ली। इस दौरान जिन लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उनमें अंशुल शर्मा , नितेश डंगवाल , सुनील ठाकुर , मोहित रतूड़ी , सौरभ डंगवाल , रवि नेगी , प्रेमलता और रजनी राणा शामिल थे।