
Maha Shivratri देशभर में महाशिवरात्रि के पावन दिन शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जल चढाने के लिए उमड़ी रही। देवभूमि उत्तराखंड को शिव की धरती मानी जाती है। देहरादून के भाऊवाला के शिव मंदिर में भी भारी संख्या में भक्त अपने आराध्य शिव का जलाभिषेक करने के लिए लम्बी लम्बी कतार में खड़े नज़र आये। दूर दूर से आये इन शिव भक्तों के लिए राहत और सहयोग के लिए छोटे बच्चों द्वारा फल और अन्न भंडारे का आयोजन किया गया।
समाजसेवी लक्ष्मी अग्रवाल ने श्रद्धालुओं के लिए किया फलों का भंडारा Maha Shivratri
इस विशेष फल भंडारे का आयोजन भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ मीडिया पैनलिस्ट और समाजसेवी लक्ष्मी अग्रवाल द्वारा किया गया था जिसमें श्रीजा और रुद्रांश बच्चों ने दिन भर श्रमदान करते हुए श्रद्धालुओं को फल वितरण किया और पुण्य कमाया।
नन्ही श्रीजा और मासूम रुद्रांश ने किया हज़ारों श्रद्धालुओं को फल दान
इस अवसर पर लक्ष्मी अग्रवाल ने कहा कि अपने बच्चों को संस्कार और हमारी धार्मिक परम्पराओं से जोड़ने के लिए ज़रूरी है कि उन्हें बचपन से ही ऐसे परोपकारी आयोजनों से जोड़कर उनके मन में मानव सेवा की भावनाये भरी जाएं। इसीलिए उन्होंने भाऊवाला शिव मंदिर में आज अपने बच्चों के साथ फल भंडारे का आयोजन किया जिसमें दिन भर श्रद्धालुओं की अन्न सेवा कर परम संतोष का जो असीम आनंद प्राप्त हुआ वो शब्दों में बताना आसान नहीं है।
सुबह से ही शिव मंदिर में शुरू हुए फल भंडारे में दिन भर उमड़ी भीड़
लेकिन दोनों बच्चों श्रीजा और रुद्रांश ने जिस भावना के साथ आज इस पुण्य आयोजन में श्रमदान किया वो हमारे सस्कारों की जड़ों को और भी मजबूत करती है। भाऊवाला के शिव मंदिर में व्रती महिलाओं, युवाओं और ख़ास कर महिलाओं ने इस फल भंडारे का प्रसाद लेकर दोनों बच्चों को आशीर्वाद दिया और लक्ष्मी अग्रवाल के इस प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा की।