

समुद्रतल से 13050 फीट की ऊंचाई पर स्थित रोहतांग दर्रा इस बार एक महीने पहले ही बर्फ से लकदक है। रोहतांग टॉप पर लगभग तीन फीट बर्फ की परत जमी है। जल्द पर्यटक बर्फीली वादियों का लुत्फ ले सकेंगे। बीआरओ ने सड़क से बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। ऐसे में पर्यटक जल्द पर्यटक रोहतांग दर्रा तक पहुंच सकेंगे।
रोहतांग दर्रा 15 नवंबर के बाद आधिकारिक तौर पर यातायात के लिए बंद हो जाता है, लेकिन इस साल अक्तूबर माह के शुरुआती दौर में ही रोहतांग बर्फ से लकदक है। सिस्सू, अटल टनल और कोकसर में भी बर्फबारी हुई है। यह बर्फबारी मनाली के पर्यटन कारोबार में जान फूंकने का काम करेगी। बर्फबारी से पर्यटन कारोबारी गदगद हो गए हैं। सीमा सड़क संगठन सड़क से बर्फ हटाने के कार्य में जुटी हुई है।