Mansoon Session Gairsain भारी बारिश , मौसम की चुनौती और चार धाम यात्रियों की सुरक्षित वापसी में जुटी धामी सरकार ने गैरसैण में सत्र कराने का फैंसला किया है। उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सेशन को लेकर आदेश जारी हो गए हैं. आपको बता दें कि मानसून सत्र 21 अगस्त से 23 अगस्त तक गैरसैण के भराड़ीसैंण में किया जाएगा. पिछली कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री को विधानसभा सत्र संबंधित फैसले को लेकर अधिकृत किया गया था. जिसके बाद आज संसदीय कार्य मंत्री ने इस संबंध में बयान जारी कर स्पष्ट कर दिया.
गैरसैण में नज़रें यूसीसी पर टिकी Mansoon Session Gairsain
मानसून सत्र की तिथि और स्थान चिन्हित किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया था. 18 जुलाई को हुई कैबिनेट बैठक के दौरान विधानसभा मानसून सत्र आहूत किए जाने पर चर्चा की गई, लेकिन इस दौरान सत्र की तिथि, जगह पर बात नहीं बन सकी थी. जिसके चलते कैबिनेट ने सीएम धामी को इस बाबत अधिकृत किया थी. इसके बाद भी कई दिनों तक स्थितियां स्पष्ट नहीं हो पाई थी. जिस पर विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया था. विपक्ष लगतार सरकार पर गैरसैंण की उपेक्षा का आरोप लगा रहा था.
विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर के विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने बताया विधानसभा सचिवालय सत्र आहूत करने को लेकर के पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने बताया सरकार के निर्देशों के अनुसार गैरसैंण हो या फिर देहरादून विधानसभा सचिवालय हर परिस्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने बताया अब तक विधानसभा सचिवालय को माननीय विधायकों से तकरीबन 400 से ज्यादा सवाल आ चुके हैं.