
मंडी: नगर निगम मंडी ने अपनी वेबसाइट(MC Mandi Website) शुरू कर दी है. शुक्रवार को https://www.municipalcorporationmandi.in/ निगम के महापौर विरेंद्र भट्ट ने माउस के क्लिक से की. इस दौरान नगर निगम के पार्षद, आयुक्त व स्टाफ मौजूद रहा. इस वेबसाइट के शुरू होने के बाद लोगों को अपने काम के लिए नगर निगम कार्यालय मंडी के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और न ही लाइनों में लगना पड़ेगा.
नगर निगम क्षेत्र मंडी में रहने वाले लोगों को अब कई प्रकार के कार्यों की सुविधा घर बैठे अपने मोबाइल फोन पर भी उपलब्ध रहेगी. इस मौके पर नगर निगम मंडी के मेयर विरेंद्र भट्ट ने बताया कि, ‘आज से निगम की वेबसाइट (MC Mandi Website)को शहरवासियों की सुविधा के लिए शुरू किया गया है, जिसमें लोग घर बैठे कई प्रकार की सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि निगम की वेबसाइट पर लोगों की सुविधा के लिए शुरूआती दौर में गारबेज टैक्स, डॉग रजिस्ट्रेशन, आमजन की शिकायतें व सुझाव, डेथ और बर्थ सर्टिफिकेट, बिजली विभाग की शिकायतें, बिजली और पानी से संबंधित नो ओबजेक्शन सर्टिफिकेट, ई-टेंडरिंग आदि कामों की ऑनलाइन सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही आने वाले समय में हाउस टैक्स की सुविधा को भी निगम की वेबसाइट के साथ जोड़ा जाएगा.’
विवाह पंजीकरण की भी मिलेगी सुविधा
विरेंद्र भट्ट ने बताया कि, टवेबसाइट के माध्यम से वाटर चार्ज, बिल्डिंग प्लान, चरित्र प्रमाण पत्र, रेहड़ी फहड़ी, लाइसेंस के साथ ही विवाह पंजीकरण की सुविधा भी शहरवासियों को ऑनलाइन प्रदान की जाएगी. उन्होंने लोगों से इस सुविधा का भरपूर लाभ उठाने का आग्रह किया है.’