

Money in Cement Bags: अब तक आपने सीमेंट, आटा, दाल-चावल के कट्टे तो बहुत देखे होंगे, लेकिन क्या कभी ऐसा कट्टा देखा है जिसमें नोटों की बारिश हो रही हो? सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों के छक्के ही नहीं, होश भी उड़ा दिए हैं. वीडियो में एक महिला अपने बेडरूम के अंदर बैठी है और उसके सामने रखा है एक बड़ा-सा कट्टा. देखने में बिल्कुल वैसा जैसा सीमेंट या राशन का होता है. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब महिला उस कट्टे को उठाकर बेड पर उड़ेल देती है. अगले ही पल बिस्तर नोटों की गड्डियों से पट जाता है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सीमेंट के कट्टे में पैसा(Money in Cement Bags) लेकर बैठी थी महिला
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग आंखें मलते रह गए हैं. एक महिला अपने कमरे में बेडरूम के अंदर बैठी है और उसके पास रखा है एक भारी भरकम कट्टा. अब तक तो लोग यही सोचते रहे कि इसमें सीमेंट, रेत या राशन जैसा कुछ होगा, लेकिन जैसे ही महिला ने उस कट्टे को खोला, सबकी आंखें फटी की फटी रह गईं. कट्टे के अंदर सीमेंट नहीं, नोटों की गड्डियां(Money in Cement Bags) थीं. जी हां, असली वाले नोट. महिला ने बड़ी ही शांति से पूरा कट्टा उठाया और उसे अपने बिस्तर पर उड़ेल दिया. अगले ही पल बेड पर सिर्फ और सिर्फ पैसा ही पैसा नजर आया, जैसे किसी फिल्म का सीन चल रहा हो.
वीडियो में महिला मुस्कुरा रही है, कैमरे की तरफ देख रही है, और बेफिक्री से नोटों के उस समंदर को निहार रही है, जैसे कह रही हो.. “मेरे पास मां है, और मां के पास पैसा है.” जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. किसी ने कहा. दीदी थोड़ा इधर भी फेंक दो, UPI कर दो. तो किसी ने लिखा…कट्टे में ऐसा माल? अब से तो राशन की जगह कैश ही मंगवाएंगे. एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा…जब Zomato से अमीरी ऑर्डर कर दी जाए. वहीं कुछ लोग यह जानने में लगे हैं कि आखिर इतना पैसा आया कहां से? क्या महिला कोई बिजनेस टायकून है, या फिर कोई तगड़ा जुगाड़ है?
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.