

तल्लीताल रेस्टोरेंट में खाना खाने के दौरान पर्यटकों व रेस्टोरेंट कर्मियों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों पक्षों के लोग मामूली रूप से चोटिल हुए। पुलिस ने मारपीट में शामिल लोगों को हिरासत में लेकर चार के खिलाफ कार्रवाई की है।
पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह तल्लीताल बाजार में एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के दौरान विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो पर्यटकों व रेस्टोरेंट संचालकों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान पर्यटक व रेस्टोरेंट कर्मी लड़ते हुए सड़क तक आ पहुंचे। इस दौरान लात-घूंसे चले तो भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत किया और मारपीट करने वालों को हिरासत में ले लिया। एसओ मनोज नयाल ने बताया कि मामले में रेस्टोरेंट संचालक हेमंत कुमार व कर्मी अल्मोड़ा निवासी गौरव बिष्ट, मनोरा निवासी कौशल समेत पर्यटक मोहित निवासी पानीपत हरियाणा के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है।