
यूसीसी की गिनाई खूबियां , धामी सरकार की जमकर की सराहना
उत्तराखंड सरकार के शानदार आयोजन से खुश दिखे पीएम मोदी
देहरादून, 29 जनवरी: National Games Inauguration: अद्भुत भव्य और शानदार परफॉर्मेंस के साथ नेशनल गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी हुई जिसके साक्षी बने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के सीएम सहित हज़ारों खेल प्रेमी और खिलाडी …. नेशनल गेम्स के शुभारंभ के लिए पीएम मोदी उत्तराखंड पहुंचे.कार्यक्रम से पहले उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पहाड़ी टोपी पहनाकर पीएम मोदी का स्वागत किया.ये नज़ारा है देहरादून के राजीव गाँधी स्टेडियम का जहाँ नेशनल गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की गई. नेशनल गेम्स ओपनिंग सेरेमनी में पीएम मोदी ने शिरकत की. पीएम मोदी नेशनल गेम्स ओपनिंग सेरेमनी के मंच तक गोल्फ कार्ट के जरिये नेशनल गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी में पहुंचे. इस दौरान सीएम धामी भी पीएम मोदी के साथ दिखे. मंच पर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने नेशनल प्लेयर्स से मुलाकात की. इसमें जसपाल राणा, लक्ष्य सेन, मनीष रावत, सुभाष राणा और मनोज सरकार मंच पर मौजूद थे.

नेशनल गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी में पांडवाज बैंड ने धूम मचाई. अपने अंदाज में पांडवाज बैंड ने पारंपरिक परिधान में परफॉर्म कर सबका दिल जीत लिया. पांडवाज बैंड ने गढ़वाली के साथ कुमाऊंनी गाने गाये. इस दौरान फैंस क्रेजी नजर आये. पांडवाज बैंड ने एक के एक दमदार प्रस्तुति दी. उत्तराखंड में अड़तीसवें राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत हो गई है. उत्तराखंड में हो रहे अड़तीसवें राष्ट्रीय खेलों में देशभर के नौ हज़ार पांच सौ पैतालीस खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इस पूरे इवेंट की बात करें तो इसमें खिलाड़ियों और स्टाफ को मिलाकर कुल सोलह हज़ार लोग हिस्सा लेंगे. उत्तराखंड के अलग अलग जिलों में नेशनल गेम्स के इवेंट होंगे.

पीएम मोदी उत्तराखंड के दौरे पर रहे. इस दौरान पीएम मोदी ने देहरादून में 38वें नेशनल गेम्स का शुभारंभ किया. 38वें नेशनल गेम्स के शुभारंभ के दौरान पीएम मोदी ने यूसीसी को लेकर उत्तराखंड की तारीफ की. इस दौरान पीएम मोदी ने यूसीसी को लेकर विस्तार से बात की. पीएम मोदी ने कहा वे यूसीसी को सेक्यूलर सिविल कोड कहते हैं. पीएम मोदी ने इसकी वजह भी गिनाई..इस कार्यक्रम में उन्होंने भारत को 2036 ओलंपिक्स की मेजबानी के लिए तैयार करने की घोषणा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत, 2036 ओलंपिक्स की मेजबानी के लिए पूरा जोर लगा रहा है. वहीँ पीएम ने यूसीसी को लागू करने वाले पहले राज्य के रूप में उत्तराखंड की तारीफ भी की।

अपने संबोधन में सीएम धामी ने सबसे पहले पीएम मोदी धन्यवाद ज्ञापित किया.इसके बाद सीएम धामी ने अपने संबोधन में नेशनल गेम्स को लेकर की गई तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही सीएम धामी ने केंद्र सरकार धन्यवाद दिया. सीएम धामी ने कहा नेशनल गेम्स में पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाएगा. इसलिए ये गेम्स ग्रीन गेम्स के तौर पर खेलें जाएंगे. साथ ही नेशनल गेम्स में सौर ऊर्जा का आयोजन किया जाएगा. सीएम धामी ने उत्तराखंड में किये जा रहे विकासकार्यों के बारे में भी जानकारी भी दी. साथ ही सीएम धामी ने यूसीसी का भी जिक्र किया