
बाड़मेर: Peacock and Snake Fight: जिले में 100 फीट गहरे सूखे कुएं में राष्ट्रीय पक्षी मोर और सांप के बीच अनोखा संघर्ष देखने को मिला. घटना कुछ दिन पहले की है, लेकिन इसका वीडियो अब सामने आया है. वीडियो में सांप और मोर आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं. एक दूसरे पर हमला और बचाव करते दिख रहे हैं.
इलाके में कोबरामैन के नाम से पहचाने जाने वाले मुकेश माली ने बताया कि करीब 8-9 दिन पहले गेहूं गांव में सूखे कुएं में सांप के फंसे होने की सूचना मिली थी. मोर शायद पानी पीने कुएं में उतरा होगा और सांप वहां पहले से मौजूद था. कुएं की गहराई ज्यादा होने की वजह से यह बाहर नहीं आ पा रहे थे. ऐसे में इन दोनों की जान खतरे में थी.
कुएं में फंसे सांप और मोर: दुश्मनों की अनोखी दोस्ती और एक युवक की बहादुरी”…
Posted by Ashok Shera on Saturday, April 5, 2025
मुकेश ने बताया कि पहले सांप और फिर मोर को कुएं से बाहर निकाला और सुरक्षित जगह छोड़ दिया. मुकेश ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से कुएं में रेस्क्यू के लिए पहुंचा तो मोर और सांप के बीच अनोखा संघर्ष चल रहा था. दोनों एक दूसरे से लड़(Peacock and Snake Fight) रहे थे. साथ ही खुद का बचाव भी कर रहे थे, यह दुर्लभ नजारा था, जिसे वीडियो में कैद कर लिया.
असल में गेहूं गांव के सूखे कुएं में मोर और सांप के फंसे होने का ग्रामीणों को पता चला था. ग्रामीणों ने ही मुकेश को इसकी सूचना दी. ग्रामीणों की मदद से मुकेश 100 फीट गहरे सूखे कुएं में उतरा और एक-एक कर सांप व मोर को सुरक्षित निकाला. ग्रामीणों ने मुकेश माली की बहादुरी की सराहना की.