
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित उत्तराखंड का दिया संकल्प
बड़ी मीटिंग, नेशनल कॉन्फ्रेंस और वेडिंग के लिए चुने उत्तराखंड – पीएम
PM Modi Uttarakhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरकाशी के मुखवा गांव से देशवासियों से अपील करी कि वह उत्तराखंड सर्दियों में भी घूमने आए और स्थानीय लोगो को चाहिए वे 365 दिन पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार रहें, उत्तराखंड में अब ऑफ-सीजन नहीं होना चाहिए यहां सीजन ऑन रहना चाहिए विंटर टूरिज्म उत्तराखंड की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा और इस पर्यटन से उत्तराखंड विकास के रास्ते पर जाएगा।
उन्होंने स्थानीय लोगों को प्रेरणा देते हुए कहा उत्तराखंड के अंदर विरासत से विकास तक के लिए असीम संभावनाएं हैं और हमें अपनी विरासत के अलग-अलग पहलुओं पर काम करना होगा उत्तराखंड की संस्कृति, उत्तराखंड के नृत्य, उत्तराखंड के देवी देवताओं के अनुष्ठान और पूजा से लोगों को परिचित कराना होगा और यहां के स्वाद और व्यंजनों को पर्यटकों की थाली तक ले जाना होगा। हम उन्हें बेहतर भोजन परोसे, बेहतर माहौल दें, उत्तराखंड की शुद्ध हवा में हर बीमारी से लड़ने की ताकत है।
हमें यहां रोमांचकारी पर्यटन के साथ स्वास्थ्य पर्यटन तीर्थाटन और वेडिंग पर्यटन के लिए माहौल बनाकर दुनिया भर से और देश भर के लोगों को आकर्षित करना चाहिए, वेडिंग इकॉनमी हजारों करोड़ की है, मैं लोगों से अपील करता हूं वह देश के बाहर न जाकर उत्तराखंड में आकर अपने बच्चों की शादियां करें इससे उत्तराखंड को तो रोजगार मिलेगा ही और देश को भी रोजगार में मदद मिलेगी और देश का पैसा देश में ही रहेगा।
प्रधानमंत्री मोदी(PM Modi Uttarakhand Visit) ने उत्तरकाशी की पारंपरिक वेशभूषा अचकन पहनकर मां गंगा की पूजा-अर्चना करी उन्होंने मेहरून पहाड़ी टोपी और सफेद गरम पोशाक के साथ सफेद रंग के मफलर को पहन रखा था जिस पर काली
धारियों वाला चेक थी, उन्होंने उत्तराखंड के महत्व और उसकी ताकत का बखान करते हुए कहा की हमें युवाओं को पर्यटन से नौकरी देनी होगी और यहां के गांव-गांव को फिर से विकसित करना होगा इससे पलायन रुकेगा और उत्तराखंड कि सीमावर्ती गांव मजबूत बनेंगे।
उन्होंने 1962 में चीन के साथ हुए युद्ध का जिक्र करते हुए बताया की इस दौरान यहां के गांव जादूंग खाली कर दिए गए थे अब हम उस गांव को और वैसे अन्य गांवों को फिर से बसा रहे हैं टूरिज्म के लिए ढांचा गत सुविधाओं को मजबूत किया जा रहा है पुनर्निर्माण हो रहे हैं।
हमारी डबल इंजन की सरकार ऑल वेदर रोड रेल यातायात के साथ डेस्टिनेशन टू डेस्टिनेशन हवाई सेवाओं का भी विकास और विस्तार कर रही है जिससे यहां पर्यटकों को आने में सुविधा मिलेगी, हेमकुंड साहिब और केदारनाथ के लिए केंद्र सरकार ने रोपवे प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दे दी है इन योजनाओं के पूरे होने से पर्यटकों को आसानी से लगभग 30 मिनट के अंदर केदारनाथ और हेमकुंड साहब के दर्शन हो सकेंगे लेकिन इसके लिए मौसम अनुकूल होना चाहिए।
इससे पहले प्रधानमंत्री ने मुखवा पहुंचकर गंगा मैया की पूजा की और स्थानीय लोगों के साथ पारंपरिक नृत्य में हिस्सा लिया स्थानीय लोगों ने उन्हें गोल दायरे के बीच लेकर उनके साथ नृत्य किया और उनका स्वागत किया इस दौरान मोदी ने हाथ जोड़कर स्थानीय जनता का अभिवादन किया मुखवा दौरे पर प्रधानमंत्री ने एक मोटर एवं ऑटो रेस हिल रैली का भी उद्घाटन किया इस दौरान उन्होंने सफेद और काली धारियों की झंडी दिखाकर वाहनों को रैली पर रवाना किया और भारत माता की जय के नारे के साथ इस रैली की सफलता की कामना की, प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन से एक बार फिर उत्तराखंड के पर्यटन में जान फूकने का काम किया और लोगों में यह अलख जगा दी की संकल्प से सिद्धि को पाया जा सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi Uttarakhand Visit) ने मुख़बा यात्रा के दौरान यहां एक पर्यटन विकास चित्र और लोकल ही वोकल उत्पादों की प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए अवलोकन किया इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उच्च अधिकारियों ने उन्हें प्रदर्शनी की जानकारी देते हुए बताया की उत्तराखंड में चार धाम के अलावा गढ़वाल और कुमाऊं में ऐसे बहुत से पर्यटन स्थल हैं जिन्हें विकसित कर राज्य की आमदनी बढ़ाई जा सकती है इसके लिए डबल इंजन की सरकार को स्थानीय लोगों की मदद से मिलकर पहल करनी होगी, इसमें उत्तरकाशी विकास नगर चकराता टिहरी गढ़वाल समेत अन्य मुख्य स्थानीय मंदिरों और पर्यटन स्थलों के चित्र लगाए गए थे। प्रदर्शनी में स्थानीय उत्पादों में उत्तराखंड में बने कपड़ों हस्तशिल्प और खाद्य सामग्री के उत्पाद रखे गए थे।