
Salman Khan Death Threat: बॉलीवुड के दबंग भाई जान सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। और इस बार अंदाज़ कुछ ऐसा कि पुलिस भी सतर्क हो गई है। धमकी सीधे मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर भेजी गई, जिसमें लिखा गया – “सलमान खान को घर में घुसकर मारेंगे, उनकी कार को बम से उड़ा देंगे।” आप सोच रहे होंगे – आखिर कौन है भाई का दुश्मन? और ये सिलसिला कब से चल रहा है? तो चलिए, बताते हैं आपको सलमान खान को मिली अब तक की धमकियों की पूरी टाइमलाइन।
ताज़ा मामला: अप्रैल 2025
मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर आई धमकी(Salman Khan Death Threat) ने हड़कंप मचा दिया।मेसेज में साफ लिखा था – “घर में घुसकर मारेंगे सलमान खान को, उनकी गाड़ी को बम से उड़ा देंगे।”पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फिलहाल भाई की सिक्योरिटी टॉप गियर में है।
अब तक कब-कब मिली सलमान को धमकियां ……..
25 अक्टूबर 2024
सलमान को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी यूपी के नोएडा से गिरफ्तार हुआ।
18 अक्टूबर 2024
सलमान को धमकी भरी कॉल आई – 5 करोड़ रुपये की मांग की गई।
झारखंड से एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
जनवरी 2024
सलमान के फार्महाउस में दो अनजान लोगों ने घुसने की कोशिश की।
दोनों फर्जी आधार कार्ड के साथ पकड़े गए और खुद को ‘फैन’ बताया।
नवंबर 2023
लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर वाले फेसबुक अकाउंट से गायक गिप्पी ग्रेवाल को धमकी मिली, जिसमें सलमान का नाम भी घसीटा गया।
अप्रैल 2023
एक 16 साल के नाबालिग ने मुंबई पुलिस को कॉल कर कहा – “30 अप्रैल को सलमान खान पर हमला होगा।”
मार्च 2023
जोधपुर के एक युवक धाकड़राम ने ई-मेल के जरिए धमकी दी –
“सलमान को भी सिद्धू मूसेवाला जैसा अंजाम मिलेगा।”
साल 2022
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के शूटर संपत नेहरा ने सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी की थी।
सलीम खान को उनके जॉगिंग रूट पर धमकी भरी चिट्ठी मिली थी।
साल 2019
संपत नेहरा ने एक बार फिर गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी की।
लेकिन हथियार की कम रेंज होने के कारण हमला टालना पड़ा।
साल 2018
जोधपुर कोर्ट में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने खुलेआम कहा –
“सलमान खान को काले हिरण के शिकार के लिए माफ़ी नहीं मांगने पर जान से मार दिया जाएगा।
अब सवाल ये है…
आखिर सलमान खान को बार-बार क्यों बनाया जा रहा है निशाना?
क्या ये सिर्फ फैन एक्टिविटी है या इसके पीछे है कोई संगठित साजिश?
और सबसे अहम… क्या हमारी सुरक्षा व्यवस्था इस तरह के खतरों से निपटने के लिए तैयार है?
सुरक्षा बढ़ाई गई
मुंबई पुलिस इस बार कोई चूक नहीं चाहती। सलमान खान को पहले से ही Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है, लेकिन इस नए धमकी(Salman Khan Death Threat) के बाद उनकी निगरानी और टाइट कर दी गई है। गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है और सायबर टीम भी अलर्ट पर है।सलमान खान सिर्फ एक सुपरस्टार नहीं हैं, वे करोड़ों लोगों के दिल की धड़कन हैं। लेकिन जिस तरह बार-बार उन्हें धमकियां मिल रही हैं, वो सिर्फ एक स्टार की चिंता का मुद्दा नहीं है – ये हमारी सिस्टम की गंभीर परीक्षा भी है।