

देहरादून से आशीष तिवारी की रिपोर्ट: Saurabh Bahuguna: विधायक निधि खर्च में सौरभ बहुगुणा सबसे आगे, कई मंत्री और विधायक पीछे…
उत्तराखंड के बेहद लोकप्रिय और सक्रिय मंत्री माने जाने वाले सितारगंज के विधायक और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा(Saurabh Bahuguna) ने एक बार फिर अपनी दूरदर्शिता और क़ाबिलियत का लोहा मनवाया है… अपने सभी विभागों की योजनाओं का ज़मीन पर शत प्रतिशत क्रियान्वयन करवाते हुए बेहतरीन तालमेल के साथ मंत्री बहुगुणा ने सभी मंत्रियों विधायकों के सामने एक शानदार उदाहरण पेश किया है….
हम बात kar रहे हैँ उत्तराखंड में विधायक निधि खर्च को लेकर आरटीआई से मिली जानकारी के बारे में जहाँ सूचना के अनुसार 2022-23 से दिसंबर 2024 तक 70 विधायकों को 964 करोड़ रुपये आवंटित किए गए, जिसमें से 61% (589.21 करोड़ रुपये) खर्च हुए।
कैबिनेट मंत्रियों में सौरभ आगे बाकी सब पीछे
कैबिनेट मंत्रियों में सौरभ बहुगुणा(Saurabh Bahuguna) (सितारगंज) ने 85% निधि खर्च कर शीर्ष स्थान हासिल किया। उनके बाद गणेश जोशी (72%), रेखा आर्य (64%), सुबोध उनियाल (57%) और सतपाल महाराज (56%) का स्थान रहा। हालांकि, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (33%) और डॉ. धन सिंह रावत (29%) निधि खर्च में सबसे पीछे रहे, जिन्हें अधिक सक्रियता दिखाने की जरूरत है।
विधायकों में प्रदीप बत्रा सबसे आगे, किशोर उपाध्याय सबसे पीछे
विधायकों में प्रदीप बत्रा (रुड़की) ने 90% निधि खर्च कर पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि किशोर उपाध्याय (टिहरी) सिर्फ 15% निधि खर्च कर सबसे पीछे रहे।
61% से कम खर्च करने वाले प्रमुख विधायक
बंशीधर भगत (कालाढूंगी) – 43%
भरत सिंह चौधरी (रुद्रप्रयाग) – 43%
किशोर उपाध्याय (टिहरी) – 15%
सुमित ह्रदयेश (हल्द्वानी) – 46%
यशपाल आर्य (बाजपुर) – 45%
उत्तराखंड में विधायक निधि खर्च में बड़े अंतर देखने को मिले हैं। जहां कुछ मंत्री और विधायक 85-90% तक निधि खर्च कर चुके हैं, वहीं कई 50% से भी कम खर्च कर पाए हैं। यह आंकड़े जनप्रतिनिधियों की सक्रियता पर सवाल खड़े कर रहे हैं। वहीँ बेहद सक्रिय रहने वाले पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा(Saurabh Bahuguna) ने अपने क्षेत्र की ज़रूरतों और जन सुविधाओं से जुडी योजनाओं से सितारगंज विधानसभा को सर्वोत्तम बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोडी है जिसकी गवाही डे रही है विधायक निधि खर्च की ये ताज़ा जानकारी जिसके बाद उम्मीद की जा रही है की दूसरे मंत्री और विधायक भी सुस्ती छोड़कर जनहित के मामले में संजीदगी दिखाएंगे……
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good. https://www.binance.info/cs/register?ref=S5H7X3LP
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!