

Sextortion: प्यार और दोस्ती बेहद पवित्र माने जाते हैं लेकिन इसको ही हथ्यार बनाकर कुछ शैतान वो खेल अंजाम दे जाते हैं जिसकी कल्पना भी साथी नहीं कर सकता है। एक हैरान करने वाला मामला बिहार के हाजीपुर से सामने आया है जहाँ मोहम्मद साहिल पहले लड़कियों को प्यार के झांसे में फंसाता था, उसके बाद ‘डर्टी गेम’ शुरू करता था। वो न सिर्फ लड़कियों से संबंध बनाता था, बल्कि उनका वीडियो बनाकर वायरल भी कर देता था। बताया जा रहा है कि अपनी ‘जाल’ में अब तक दर्जनों लड़कियों फंसा चुका है। गिरफ्तार मोहम्मद साहिल से पूछताछ में पता चला कि जिन-जिन लड़कियों को अपना शिकार बनाया है, उनमें ज्यादातर लड़कियां हिंदू समुदाय से ताल्लुक रखती थीं।
दूसरे देशों के ‘डर्टी साइट्स’ को बेच देता था वीडियो Sextortion
ऑनलाइन कमाई के चक्कर में ये शैतान मासूम लड़कियों की डर्टी वीडियो रिकॉर्ड करके अश्लील साइट्स को बेच देता था। पुलिस की मानें तो मोहम्मद साहिल अपनी ‘गर्लफ्रेंड’ के साथ मिलकर ये ‘गर्लफ्रेंड का धंधा’ चला रहा था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद साहिल, लड़कियों के साथ ‘संबंध’ बनाते हुए वीडियो रिकॉर्ड करता था। फिर उसे दूसरे देशों से चलने वाली ‘डर्टी साइट्स’ को बेच देता था। अब पूरे मामले की जांच कर पुलिस पता लगा रही है कि वीडियो को कहां-कहां और कितने में बेचा करता था। ये खुलासा लड़कियों को बेहद सतर्क और जागरूक करने के लिए एक ताज़ा उदाहरण भी है।
प्यार का झांसा देकर बनाता था डर्टी वीडियो
मोहम्मद साहिल के कारनामों का खुलासा तब हुआ, जब एक नाबालिग लड़की ने अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने का एफआईआर दर्ज कराई। 2 अप्रैल 2025 को प्राथमिक की दर्ज होने के 3 दिन बाद महनार थाना क्षेत्र से मोहम्मद साहिल को गिरफ्तार किया गया। हद तो तब हो गई, जब घटना के 15 दिन बाद भी पुलिस ने पीड़ित लड़की का ना तो मेडिकल कराया और ना ही कोर्ट में पेश की। अंत में पीड़ित परिवार की ओर से इस मामले की जानकारी मीडिया को दी गई। वैसे, पुलिस हेडक्वार्टर डीएसपी अबू जफर आलम ने मीडिया को बताया कि वीडियो वायरल करने का मामला आया है। प्राथमिक की दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है। आगे की जांच की जा रही है।
अलग-अलग धर्मों की कई लड़कियों का गंदा वीडियो
पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि उनके घर की बेटी कंप्यूटर क्लास के लिए 5 किलोमीटर दूर जंदाहा बाजार जाती थी। फिर उसकी दोस्ती गुलशन खातून नाम की एक लड़की से हो गई। गुलशन खातून के बारे में बताया गया कि वो मोहम्मद साहिल की ‘गर्लफ्रेंड’ है। मोहम्मद साहिल से अक्सर गुलशन खातून मिला करती थी। इस दौरान गुलशन की जिन लड़कियों से दोस्ती होती थी, वो भी रहती थीं। इसके बाद सब सेल्फी भी लेते थे। साथ में फोटो खिंचवाते थे।यहीं से शुरू होती थी ब्लैकमेलिंग। बाद में मोहम्मद साहिल कहता था कि ‘संबंध’ नहीं बनाएगी तो ये फोटो उसके परिवारवालों को भेज दी जाएगी।
‘संबंध बनाते’ वीडियो को इंटरनेशनल साइट्स को बेच देता
इनमें पीड़ित जैसी कुछ लड़कियां, परिवार की इज्जत के लिए तैयार हो जाती थीं। फिर गंदी हरकत का बेडरूम वीडियो बनाया जाता था। इसके बाद तो ब्लैकमेलिंग, टॉर्चर के शक्ल में तब्दील हो जाती थी। पीड़ित की मानें तो मोहम्मद साहिल और गुलशन भी ‘संबंध’ बनाते हुए अपना वीडियो रिकॉर्ड करते थे। फिर दूसरी लड़कियों का भी वीडियो बनाया जाता और दूसरे देश के डर्टी साइट्स को उसे बेचा जाता। इससे पैसे की कमाई होती थी, जिससे ऐश-मौज पर खर्च की जाती थी।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.