
कारगी में कूड़े के पहाड़ का निरीक्षण करने पहुंचे सूर्यकांत धस्माना
मेयर से व्यक्त की नाराजगी – मुख्यमंत्री तक ले जायेंगे मामले को
Smart City: देहरादून के धर्मपुर विधान सभा में ब्राह्मणवाला कारगी बंजारावाला छेत्र के बीचों बीच राष्ट्रीय राज मार्ग पर नगर निगम द्वारा बनाए गए कूड़े के पहाड़ की दुर्गंध व उससे लगने वाले जाम से परेशान लोगों ने पूर्व मेयर विधायक सांसद से गुहार लगा लगा कर समस्या के समाधान न होने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना को अपनी समस्या सुनाने व दिखाने के लिए मौके पर आमंत्रित किया। धस्माना साढ़े बारह बजे जब मौके पर पहुंचे तो वहां ब्राह्मणवाला के पार्षद मुकीम अहमद, बंजारावाला के विवेक घिल्डियाल, बीएस रावत, मुकुल पंत, आशीष राठौर, अनीस अंसारी, दीपक कंडारी अमित चांद फैजान अहमद आदि बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने धस्माना को पूरे प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करवाया।
Smart City: विवेक घिल्डियाल ने कहा कि पिछले आठ वर्षों से इस कूड़े के पहाड़ के कारण आस पास के डेढ़ किलोमीटर छेत्र में रहने वाली आबादी जो कि कारगी, बंजारावाला, ब्राह्मणवाला, आजाद नगर जो घनी आबादी वाले इलाके हैं गंदगी की सड़ांध व बदबू के कारण यहां के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। बीएस रावत ने कहा कि गर्मियों व बरसात के मौसम में पूरे छेत्र में मलेरिया, डेंगू व अन्य संक्रमण वाली बीमारियों फैलने से हजारों। लोग बीमार हो जाते हैं लेकिन बार बार बोलने के बावजूद सरकार व नगर निगम इसका समाधान नहीं कर रहे। ब्राह्मणवाला के पार्षद मुकीम अहमद ने कहा कि कूड़ा डालने व उठाने वाली गाड़ियों के सड़क पर खड़े होने से इस पूरी सड़क पर अक्सर जाम लगा रहता है व आए दिन दुर्घटनाएं भी होती हैं।
धस्माना ने मौके से ही नगर निगम के महापौर सौरभ थपलियाल से वार्ता कर उनको समस्या से अवगत करवाते हुए तत्काल समस्या के समाधान की मांग की जिस पर मेयर ने उनको कल नगर निगम(Smart City) वार्ता के लिए आमंत्रित किया। आक्रोशित क्षेत्रवासियों को धस्माना ने आश्वाशन दिया कि वे इस संबंध में जनता के साथ हैं और मेयर से मुलाकात कर इस समस्या का समाधान करवाएंगे और अगर आवश्यकता पड़ी तो वे इस मामले में मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे और अगर फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सड़कों पर आंदोलन से भी नहीं चूकेंगे।