

Sperm Racing: एक अनोखी दौड़ जो बताएगी कि आज मर्दों में घटती प्रजनन क्षमता के प्रति जागरूक होने का वक़्त आ गया है। पहली बार दुनिया की पहली स्पर्म रेस का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजेलिस में 25 अप्रैल को होने जा रहा है. यह रेस हॉलीवुड पैलेडियम में होगी, जहां दो असली शुक्राणु (स्पर्म) एक 20 सेंटीमीटर लंबे माइक्रोस्कोपिक ट्रैक पर दौड़ेंगे, जिसे महिला प्रजनन प्रणाली की तरह डिजाइन किया गया है.
इस रेस का मकसद मनोरंजन से कहीं अधिक है. यह पुरुषों की गिरती फर्टिलिटी (प्रजनन क्षमता) के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित की जा रही है. पिछले पचास वर्षों में पुरुषों में स्पर्म की संख्या में 50% से अधिक गिरावट आई है, और इस इवेंट के जरिए इस गंभीर समस्या पर ध्यान आकर्षित किया जाएगा.
रेस को कैमरे से किया जाएगा रिकॉर्ड
रेस(Sperm Racing) को लाइव माइक्रोस्कोप और एचडी कैमरों की मदद से रिकॉर्ड किया जाएगा और लगभग 4000 दर्शक इसे लाइव देख सकेंगे. इसके साथ लाइव कमेंट्री, डेटा एनालिसिस और रिप्ले भी होंगे, जिससे यह एक स्पोर्ट्स इवेंट जैसा माहौल बनेगा. इसके अलावा, दर्शक अपने पसंदीदा स्पर्म सैंपल पर सट्टा भी लगा पाएंगे.इस अनोखे आयोजन का मुख्य उद्देश्य है पुरुषों की सेहत और फर्टिलिटी के मुद्दे पर खुलकर बात करना, जो आमतौर पर छुपा रहता है. आयोजक कंपनी “Sperm Racing” के सह-संस्थापक एरिक झू ने कहा है कि लोग किसी खेल के लिए खुद को ट्रेन करते हैं, तो अपनी सेहत के लिए क्यों नहीं.स्पर्म रेस 2025 एक वैज्ञानिक और सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम है, जो पुरुष प्रजनन क्षमता के मुद्दे को मनोरंजक और प्रभावशाली तरीके से सामने लाएगा.
20 सेमी के ट्रैक पर छोड़ी जाएगी
कंपनी के मुताबिक रेस(Sperm Racing) के लिए 20 सेमी का एक ट्रैक तैयार किया गया है. इसी ट्रैेगक पर 0.5 एमएम लंबी स्पर्म को रेस के लिए छोड़ा जाएगा. जानकारों का कहना है कि स्पर्म आमतौर पर लगभग 5 मिलीमीटर प्रति मिनट की गति से चलते हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि ये रेस करीब 40 मिनट में समाप्त हो सकती है.
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?