suryakant dhasmana lohri देहरादून में श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर समिति करणपुर में हर साल की तरह लोहड़ी पर्व की धूम लोगों के सर चढ़ कर नाची। बड़ी संख्या में लोगों ने जमकर गीत गाये और अग्नि की परिक्रमा कर एक दूसरे को बधाइयां दी। इसके पहले पंडित वाचस्पति डिमरी द्वारा विधिवत गणपति पूजन व अग्निदेव की पूजा मुख्य यजमान उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व मंदिर समिति के संरक्षक सूर्यकांत धस्माना व अध्यक्ष सुरेश डूसेजा के हाथों से करवा कर लोहड़ी पर्व का शुभारंभ करवाया गया।
जैसे ही धस्माना ने लोहड़ी में अग्नि प्रज्वलित की उपस्थित लोगों ने सुंदरी मुंदरी हो तेरा कौन बेचारा हो दुल्ला भट्टी वाला हो गा कर अग्नि की परिक्रमा की व एक दूसरे को लोहड़ी की बधाई व शुभकामनाएं दीं।
लोहड़ी की सूर्यकांत धस्माना ने शुभकामनाएं दीं suryakant dhasmana lohri
मंदिर समिति के संरक्षक धस्माना ने उपस्थित सभी लोगों के साथ साथ दूनवासियों को लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोहड़ी का त्यौहार जाड़े की विदाई व बसंत के आगमन का पर्व है जिसे देश के किसान व विशेषतौर पर कृषि प्रधान पंजाब के किसान समुदाय के द्वारा पूरे जोश खरोश के साथ मनाया जाता है व नई फसल के लिए भगवान सूर्य का व प्रकृति का धन्यवाद किया जाता है । कार्यक्रम में मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश डूसेजा, महामंत्री सुभाष वासुदेव, कोषाध्यक्ष सतीश डूसेजा, जनक राज, यशपाल, बृजमोहन विरमानी, आशुतोष द्वेवेदी गौरी देवी व बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने भाग लिया।
must read this story of vana – https://pahadpolitics.com/veer-singh-vana/