

बिहार में चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है, लेकिन अब तक किसी भी राजनीतिक दल ने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है। एनडीए में घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा हो चुका है, जबकि महागठबंधन में इस पर अभी सहमति नहीं बनी है।
इसी बीच लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। वह इन दिनों अपने पुराने विधानसभा क्षेत्र महुआ में लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं। तेज प्रताप यादव अचानक महुआ पहुंचे और वहां किसानों से मुलाकात कर जनसंपर्क किया। खेतों में काम कर रहे किसानों से बातचीत के दौरान उन्होंने अपने स्वास्थ्य मंत्री रहते महुआ के लिए किए गए कार्यों को गिनाया और जनता से मतदान की अपील की।