Traffic in Uttarakhand पहाड़ों में जाम का संकट कितना भयंकर है इसका अंदाज़ा वही लगा सकता है जो इसका भुक्तभोगी हुआ हो। मसूरी , नैनीताल और अन्य हिल स्टेशनों में आये दिन सैलानी इसी मुसीबत से दो चार होते रहते हैं। लेकिन इस बार जाम का शिकार बने हैं केंद्रीय मंत्री …. हल्द्वानी से अल्मोड़ा और रानीखेत के लिए जाने वाले नेशनल हाईवे 87 पर कैंची धाम में जबरदस्त जाम लगता है. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा का सामना भी कैंची धाम वाले मार्ग पर लगे जाम से हुआ. अजय टम्टा ने कहा कि जाम से निजात पाने के लिए कैंची धाम में बाईपास और टनल बनाने की दिशा में भी काम किया जाएगा.
जाम में फंसे केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा Traffic in Uttarakhand
केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा रविवार शाम हल्द्वानी पहुंचे. यहां हल्द्वानी स्थित भाजपा कुमाऊं संभाग कार्यालय में पार्टी नेताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने मीडिया को बताया उनके विभाग से उत्तराखंड के परिपेक्ष में जो भी काम उनके समक्ष आएंगे, उसको पूरा करने का काम किया जाएगा. इससे पहले केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा अल्मोड़ा से हल्द्वानी लौट रहे थे तो कैंची धाम सड़क पर लगे जाम में घंटों फंसे रहे. कैंची धाम में लगातार लग रहे जाम को केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री ने भी स्वीकार किया.
रविवार को मंत्री खुद जाम में फंस गए थे.
उन्होंने कहा कि कैंची धाम में बाईपास और टनल बनाने की दिशा में भी काम किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ज्योलीकोट, भवाली से लेकर खैरना और पांडुखाल तक सड़क को जोड़कर मानसखंड के प्रोजेक्ट को पूरा करेंगे. ताकि केदारखंड तक सड़क जुड़ी हो. उन्होंने बताया काशीपुर से रामनगर को फोरलेन से जोड़ा जाएगा. 2 महीने बाद देहरादून से दिल्ली का सफर 2 घंटे में पूरा किया जाएगा, इसकी भी शुरुआत हो जाएगी. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर मंत्रालय काफी गंभीर है. सड़कें सुरक्षित हों, इसको लेकर उनका मंत्रालय हर संभव प्रयास कर रहा है.