UCC Uttarakhand BJP ऐतिहासिक “समान नागरिक संहिता विधेयक – 2024” विधानसभा में पारित होने पर प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजेय कुमार के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने शानदार ऊर्जा के साथ फूलों की बारिश करते हुए स्वागत और जयकारे से अभिनंदन कर धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री, विधायक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एकरूपता और समानता सुनिश्चित करेगा यूसीसी – धामी UCC Uttarakhand BJP
इसके पहले उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान समान नागरिक संहिता विधेयक पारित होने के बाद , मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कानून एकरूपता और समानता सुनिश्चित करेगा। यूसीसी , जो सभी समुदायों के लिए समान कानून लागू करने का प्रस्ताव करती है, को आज उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान एक बहस के बाद आरामदायक बहुमत के साथ पारित किया गया। इस बीच, उत्तराखंड विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र आज शाम अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया।
सीएम धामी , सतपाल महाराज , धनदा भी रहे मौजूद
सीएम धामी ने कहा इसे लेकर कई संदेह थे लेकिन विधानसभा में दो दिवसीय चर्चा ने सब कुछ स्पष्ट कर दिया। यह कानून किसी के खिलाफ नहीं है। यह उन महिलाओं के लिए है जिन्हें सामाजिक मानदंडों के कारण कठिनाई का सामना करना पड़ता है।” . इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा. यह कानून महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए है. बिल पास हो गया है. हम इसे राष्ट्रपति के पास भेजेंगे. राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होते ही हम इसे कानून के रूप में राज्य में लागू कर देंगे.
पार्टी संगठन ने आतिशबाज़ी कर बांटी मिठाइयां
सीएम धामी ने कहा, ” उत्तराखंड के लिए आज विशेष दिन है . जिस बिल का लंबे समय से इंतजार था और जिसकी लंबे समय से मांग थी, वह बिल उत्तराखंड विधानसभा में पारित हो गया है.” इस बीच, यूसीसी विधेयक के सफल पारित होने के बाद, देहरादून शहर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी से जगमगा उठा। इससे पहले आज यूसीसी बिल पर बहस का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ”आज इस अवसर पर मैं सभी प्रदेशवासियों को बधाई देना चाहता हूं,हमारी सरकार ने ‘एक भारत, एक बेहतर भारत’ के मंत्र को साकार करने के लिए उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लाने का वादा किया था।