UKSSSC Jobs उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रदेश में 27 सहायक अध्यापक के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। जल्द ही इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन शुरू किए जाएंगे। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जनजातीय कल्याण विभाग के तहत सहायक अध्यापक के 27 पदों पर भर्ती का आयोजन किया है। आयोग ने इस भर्ती में राज्य आंदोलनकारी आरक्षण के अनुसार पदों का ब्योरा तो दिया है, लेकिन यह भी स्पष्ट किया है कि यह आरक्षण हाईकोर्ट में दायर याचिका के निर्णय पर निर्भर करेगा।
आवेदन तिथि, आयु और परीक्षा तिथि UKSSSC Jobs
आयोग द्वारा 14 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू किए जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर को रहेगी। भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 23 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क और ऑफिशियल वेबसाइट
भर्ती के लिए जनरल और OBC वर्ग के अभ्यर्थियों को 300 रुपये ऑनलाइन आवेदन शुल्क है। जबकि SC, ST, EWS, और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपये शुल्क देना होगा। भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 14 नवंबर से आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
विज्ञापन के अनुसार सहायक अध्यापक प्राइमरी के 15 पद और सहायक अध्यापक एलटी कंप्यूटर के लिए 12 पदों के लिए भर्ती आयोजित की गई है।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
असिस्टेंट टीचर के लिए इच्छुक अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी आवश्यक है। इसके अलावा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से दो साल का प्रारंभिक शिक्षाशास्त्र में डिप्लोमा, डीएलएड, बीटीसी अथवा 12वीं और 4 साल की बीएलएड डिग्री होना आवश्यक है। केंद्र सरकार द्वारा आयोजित असिस्टेंट टीचर प्राइमरी के लिए यूटीईटी – 01 या सीटीईटी – 01 परीक्षा पास होना जरूरी , असिस्टेंट टीचर एलटी के पदों के लिए अभ्यर्थी के पास कंप्यूटर साइंस के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री या BCA डिप्लोमा होना आवश्यक है। इसके अलावा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से LT डिप्लोमा या विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से बीएड की डिग्री या कंप्यूटर साइंस में बीई, बीटेक की डिग्री होना आवश्यक है। केंद्र सरकार द्वारा आयोजित असिस्टेंट टीचर एलटी के लिए यूटीईटी – 01 या सीटीईटी – 01 परीक्षा पास होना जरूरी।