

UP Board Exam: बोर्ड परीक्षाएं छात्रों के जीवन का एक अहम पड़ाव होती हैं, जहां से उनके भविष्य की दिशा तय होती है। लेकिन कई बार कुछ छात्र पढ़ाई के बजाय अपनी रचनात्मकता के दम पर पास होने की कोशिश करते हैं। ऐसा ही एक दिलचस्प मामला उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में सामने आया, जहां एक छात्रा ने अपनी उत्तर पुस्तिका में उत्तर लिखने की बजाय सीधे शिक्षक से पास करने की गुहार लगा दी।
हाथरस जिले में तीन केंद्रों पर यूपी बोर्ड(UP Board Exam) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चल रहा है। ऐसे में एक छात्रा ने शिक्षक के सामने अलग ही दर्द बयां किया। उसने उत्तर पुस्तिका में लिखा – “गुरुजी! मेरी शादी तय हो गई है। मेरे घरवाले कई सालों से लड़का ढूंढ रहे थे, अब बड़ी मुश्किल से रिश्ता तय हुआ है। अगर मैं फेल हो गई तो मेरी शादी टूट जाएगी। कृपया मुझे पास कर दीजिए।”
यह मामला उत्तर प्रदेश के हाथरस से सामने आया है। हाथरस जिले में तीन केंद्रों पर यूपी बोर्ड(UP Board Exam) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चल रहा है। ऐसे में एक छात्रा ने शिक्षक के सामने अलग ही दर्द बयां किया। उसने उत्तर पुस्तिका में लिखा – “गुरुजी! मेरी शादी तय हो गई है। मेरे घरवाले कई सालों से लड़का ढूंढ रहे थे, अब बड़ी मुश्किल से रिश्ता तय हुआ है। अगर मैं फेल हो गई तो मेरी शादी टूट जाएगी। कृपया मुझे पास कर दीजिए।”
उत्तर पुस्तिकाओं में मिलते हैं अजीबोगरीब संदेश
छात्रा की इस अपील ने कॉपी जांच रहे शिक्षक को दुविधा में डाल दिया। आमतौर पर शिक्षक उत्तर पुस्तिकाओं में छात्रों के उत्तर जांचते हैं, लेकिन ऐसी भावनात्मक अपील देखकर वे भी हैरान रह गए। यह पहली बार नहीं है कि किसी छात्र ने ऐसी अपील की हो। हर साल बोर्ड परीक्षाओं के बाद कुछ छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं में अजीबोगरीब संदेश मिलते हैं। कोई अभिभावकों से बचने के लिए पास करने की गुहार लगाता है तो कोई अंक बढ़ाने के लिए भावनात्मक अपील करता है।
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.