
UPI New Features: यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी यूपीआई (UPI) भारत में डिजिटल पेमेंट का सबसे पॉपुलर तरीका बन गया है. भारत में यूपीआई पेमेंट आम लोगों के जीवन का एक जरूरी हिस्सा बन चुका है. यूजर्स कैश रखने के बजाय यूपीआई के जरिए पेमेंट करना पसंद करते हैं. यह बहुत ही आसान है और लगभग हर जगह इसकी सुविधा मिल रही है. क्या आप जानते हैं कि अब आप एक यूपीआई से अकेले ही नहीं, अपनी गर्लफ्रेंड या फैमिली के साथ भी यूपीआई अकाउंट शेयर कर सकते हैं. आसान भाषा में समझें तो आपके बैंक अकाउंट से दूर रह रहे लोग भी यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं.
इस फीचर(UPI New Features) का नाम यूपीआई सर्किल (UPI Circle) है, जिसमें यूपीआई अकाउंट होल्डर दूसरे लोगों को अपने अकाउंट से पेमेंट करने की अनुमति दे सकता है. प्राइमरी यूजर जिसके पास बैंक और यूपीआई अकाउंट है, वह यूपीआई सर्किल बना सकता है. इसमें जो लोग ऐड किए जाएंगे, वो यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे. फिलहाल एक ही समय में एक ही यूपीआई से 5 लोग पेमेंट कर सकेंगे. इस फीचर को बीते साल एनपीआई ने लॉन्च किया था. फिलहाल आप भीम ऐप के जरिए इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. धीरे-धीरे दूसरे यूपीआई ऐप पर भी यह फीचर(UPI New Features) मिलने लगेगा.
कैसे काम करता है यूपीआई सर्किल फीचर
जिस भी किसी को अपने यूपीआई से पेमेंट करने की अनुमति देना चाहते हैं, उसे सेकेंडरी यूजर के तौर पर जोड़ना होगा. मान लीजिए इसके लिए सेकेंडरी यूजर का यूपीआई आईडी डालें. यूपीआई आईडी न पता होने की स्थिति में QR कोड को स्कैन करना होगा.यूपीआई सर्कल में प्राइमरी यूजर को 2 तरह के ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें वह सेकेंडरी यूजर को ऐड कर सकता है. प्राइमरी यूजर इसके जरिए सेकेंडरी यूजर को फुल पेमेंट डेलिगेशन या पार्शियल पेमेंट डेलिगेशन अधिकार देता है. अगर प्राइमरी यूपीआई यूजर अपने यूपीआई सर्किल में फुल पेमेंट डेलिगेशन के तौर पर परमिशन देता है तो सेकेंडरी यूजर बिना पिन के तय लिमिट तक पेमेंट कर सकेगा. अगर सेकेंडरी यूजर को पार्शियल पेमेंट डेलिगेशन के लिए अनुमति देता है तो ऐसे में हर पेमेंट के लिए प्राइमरी यूजर की अनुमति की जरूरत पड़ेगी.