पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के नजदीकी मैथाना गांव में 15 वर्षीय किशोर ने मां के दुपट्टे से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना से गांव में मातम है और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि मां की
डॉट के बाद बच्चे ने यह आत्मघाती कदम उठाया।
पुलिस के मुताबिक घटना रविवार सुबह की है। उप निरीक्षक कमलेश जोशी ने बताया कि खरीददार ने बच्चे को दूध की पेमेंट दी थी। जांच में सामने आया कि धन जो उससे कहीं खो गया या खर्च हो गया। इस पर परिजनों ने उसे डांटा
तो उसने मां के दुपट्टे से फंदा बनाकर अपनी जान दे दी।
सीओ गोविंद बल्लभ जोशी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। बताया गया है कि बच्चा एक निजी स्कूल में दसवीं कक्षा का छात्र था। परिवार में दो भाई बहन थे। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम है।
