Uttarakhand Budget Session उत्तराखंड विधानसभा का पांच दिवसीय बजट सत्र सोमवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) के सदन को संबोधित करने के साथ शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने चालू वित्त वर्ष के दौरान राज्य सरकार की उपलब्धियों की ओर ध्यान आकर्षित किया, जिसमें भारत की पहली यूनिफॉर्म सिविल परियोजना का पारित होना भी शामिल है। हांलाकि नेता विपक्ष यशपाल आर्य ने निशाना साधते हुए कहा कि राज्यपाल के भाषण में न कोई विजन दिखा न कोई दृष्टि लिहाज़ा ये महज एक झूठ का पुलिंदा ही साबित हुआ है।
मंगलवार को पेश होगा बजट Uttarakhand Budget Session
महामहिम ने कहा, “हमारे संविधान निर्माताओं के दृष्टिकोण के अनुरूप यूसीसी पर एक कानून पारित करके, विधानसभा ने व्यक्तिगत नागरिक मामलों से संबंधित सभी कानूनों में एकरूपता लाने वाला उत्तराखंड को देश का पहला राज्य बना दिया है।” राज्यपाल ने कहा, सभी धर्मों और समुदायों की महिलाओं को समान नागरिक संहिता द्वारा सशक्त बनाया गया है, जो उन्हें समान विवाह, तलाक, गुजारा भत्ता और संपत्ति का अधिकार देता है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आयोजित तीन जी20 शिखर सम्मेलनों में 40 देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिससे राज्य को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने में मदद मिली।राज्यपाल ने राज्य को निवेश गंतव्य के रूप में बढ़ावा देने के लिए दिसंबर में देहरादून में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सफल आयोजन की भी बात कही। उन्होंने कहा, ”उत्तराखंड में माहौल न केवल ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ बल्कि ‘पीस ऑफ डूइंग बिजनेस’ के लिए भी अनुकूल है।” उन्होंने कहा कि केंद्र के सुधार कार्यक्रमों में उत्तराखंड ने लगातार अपनी रैंकिंग में सुधार किया है।
हांलाकि सत्र को गैरसैण में कराये जाने को लेकर जहाँ हरीश रावत देहरादून के गाँधी पार्क में मौन धारण कर विरोध जाता रहे थे तो वही आप के रविंद्र आनंद अर्ध नग्न होकर खुद को सर्दी में गर्मी का एहसास कराते नज़र आये इधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा कुछ अलग अंदाज़ में सत्र करने गैरसैण पहुंच गए हैं। ऐसे में लगता है कि ये बजट सत्र भी काफी मनोरंजक रहने वाला है।