
Uttarakhand Congress उत्तराखंड में ध्वस्त पड़ी कानून व्यवस्था प्रदेश के अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों में आई आपदा में सरकार की लापरवाही और कुप्रबंधन तथा भाजपा के साथ मिल कर चुनाव आयोग द्वारा की जा रही वोट चोरी के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के आह्वाहन पर आगामी २६ अगस्त को कांग्रेस कार्यकर्ता राजभवन का घेराव करेंगे यह जानकारी देते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज खत्म हो गया है और भाजपा के संरक्षण में प्रदेश में अपराधिक तत्व भाजपाई बन कर जनता पर जुल्मों सितम ढा रहे हैं।
कानून व्यवस्था – वोट चोरी के खिलाफ घेराव Uttarakhand Congress
प्रदेश मुख्यालय से राजभवन कूच करेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता
कांग्रेस ने कहा कि दो दिन पूर्व पौड़ी के जितेंद्र नेगी आत्महत्या कांड में जिस हिमांशु चमोली का नाम आया उसके काले कारनामों की लंबी फेहरिस्त है और अब तो प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के भांजे ने भी अपने साथ हुई 18 करोड़ रुपए की ठगी में उनके साथ ठगी करने वालों को पुलिस द्वारा उनके विरुद्ध कार्यवाही करने की जगह उनकी आवभगत का आरोप लगा कर प्रदेश के कानून व्यवस्था का हाल बयां कर दिया है और रही सही कसर प्रदेश के दूसरे पूर्व मुख्य मंत्री व हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को ऐसे ही मामले में पत्र दे कर पूरी कर दी है। धस्माना ने कहा कि इसके अलावा पंचायत चुनावों में जिस तरह से सत्ताधारी दल के लोगों ने नैनीताल बेतालघाट आदि स्थानों पर पुलिस के सामने खुले आम हथियारों का प्रदर्शन कर अपहरण किए व गोलीबारी की उससे यह स्पष्ट हो गया कि भाजपा उत्तराखंड को बिहार व उत्तरप्रदेश के रास्ते में ले जा रही है।
कांग्रेस 26 अगस्त को करेगी राज्यपाल का घिराव
धस्माना ने कहा कि आज पूरा उत्तराखंड आपदा ग्रस्त है और आपदा प्रबंधन के नाम पर केवल मीडिया प्रबंधन नजर आ रहा है और जमीन पर कोई कम होता दिखाई नहीं दे रहा। धस्माना ने कहा कि उत्तरकाशी में धराली हरसिल में आपदा से हुए बर्बादी और जन हानि पर आज तक सरकार ने सही आंकड़ा जारी नहीं किया और आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जीवन यापन के आवश्यक सामान और दवाएं भी आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रही। धस्माना ने कहा कि आज चारों धनों के यात्रा रूट , राष्ट्रीय राज मार्ग, राज्य राज मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं और सैकड़ों संपर्क मार्ग ध्वस्त हो गए हैं लेकिन इनको ढर्रे पर लाने पर जिस तरह से युद्ध स्तर पर काम होना चाहिए था वो नहीं हो पा रहा है। कुल मिलाकर राज्य सरकार आपदा प्रबंधन में पूरी तरह फेल साबित हो रही है जिसका परिणाम आज मुख्यमंत्री को आपदा ग्रस्त थराली चमोली में जन आक्रोश के रूप में देखने को मिला।
अब चैन से नहीं सोने देंगे भाजपा की निकम्मी सरकार को
धस्माना ने कहा कि ध्वस्त कानून व्यवस्था, आपदा में कुप्रबंधन व हर स्तर पर वोट चोरी के खिलाफ अब कांग्रेस ने निर्णायक लड़ाई व संघर्ष का मन बना लिया है और आगामी २६ अगस्त को होने वाले कार्यक्रम में इस लड़ाई की शुरुआत अब राजभवन कूच और घेराव से शुरू हो रही है जो आने वाले दिनों में प्रदेश के हर गांव हर मोहल्ले में दिखाई देगी। उन्होंने बताया कि कूच में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरिश रावत, पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल आदि सभी वरिष्ठ नेता रहेंगे। धस्माना ने कहा कि राजभवन कूच प्रातः साढ़े दस बजे से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से शुरू हो कर राजपुर रोड, बहल चौक, दिलाराम बाजार चौक से कैंट रोड होते हुए राजभवन की ओर कूच करेगा।
राहुल गांधी को किसने कर लिया किसिंग ? https://shininguttarakhandnews.com/rahul-gandhi-kissing-video-bihar/