
Vande Bharat Express: ट्रेनें आमतौर पर जब स्पीड पकड़ लेती हैं तो दो ही वजह से रुकती है या तो स्टेशन आ चुका होता है या फिर कई मर्तबा लाइन क्लियर न होने की वजह से उन्हें ब्रेक लगाने पड़ते हैं. हां कई बार किसी जानवर के ट्रैक पर आने की वजह से भी ट्रेन को रुकना पड़ जाता है. लेकिन क्या आपने कभी सुना कि देश की सबसे तेज रफ्तार वाली ट्रेन(Vande Bharat Express) के पहिए एक लहंगे की वजह से रुक गए हों? जी हां, आप एक दम सही पढ़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश के कानपुर से ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक लहंगे की वजह से देश की तेज रफ्तार ट्रेन वंदेभारत को अपनी रफ्तार पर ब्रेक लगाना पड़ा. मामला थोड़ा अजीब है लेकिन कानपुर में इसे जाने अंजाने में अंजाम दिया गया है.
लहंगे की वजह से रुक गई वंदे भारत
दरअसल, नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस(Vande Bharat Express) गाड़ी संख्या 22436 कानपुर सेंट्रल पर साढ़े 10 बजे पहुंची थी. कुछ देर स्टेशन पर रुकने के बाद ये गाड़ी प्रयागराज के लिए रवाना हुई जहां एक किलोमीटर चलने के बाद ही ट्रेन के ड्राइवर को ब्रेक लगाने पड़ गए. दरअसल, प्लेटफॉर्म से एक किलोमीटर बाद शांति नगर क्रॉसिंग पर कहीं से लहंगा उड़ कर आया और ओएचई तारों में आकर फंस गया.
ड्राइवर की नजर जब लाइन में फंसे कपड़े पर पड़ी तो उसने देखा लाइन पर फंसे इस कपड़े से धुआं निकल रहा है. मामले की गंभीरता को समझते हुए ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगा दिए और कंट्रोल रूम को इस मामले की सूचना दी.
यूजर्स ने लिए जमकर मजे
अब मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने इस मामले पर हैरानी भी व्यक्त की है. हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि लहंगा कहां से आया और कब आया. बहरहाल सोशल मीडिया यूजर्स मामले को लेकर अपने रिएक्शन जरूर दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…ये तो किसी सिमरन का लहंगा लग रहा है. एक और यूजर ने लिखा…ये तो किसी ने लहंगे को रिमोट से उठा दिया है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…पूरी दुनिया लहंगे पर आकर रुक जाती है तो फिर ये ट्रेन क्या चीज है.