 
                 
पालतू जानवरों के लिए लोगों का प्यार कभी-कभी इतना गहरा होता है कि वो परिवार के किसी सदस्य से कम नहीं लगते। लेकिन जरा सोचिए अगर कोई कपल तलाक के बाद अपने पालतू जानवरों के खर्चे की भी कानूनी जिम्मेदारी तय करे तो? सुनने में थोड़ा अजीब लगता है, लेकिन तुर्की में बिल्कुल ऐसा ही हुआ है। यह मामला सोशल मीडिया पर इतना चर्चा में है कि लोग इसे “पेट लव का सबसे अनोखा केस” कह रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह घटना
दरअसल तुर्की के इस्तांबुल में रहने वाले एक कपल बुग्रा बी. और एजगी बी. ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। दोनों ने कहा कि उनके रिश्ते में अब कोई सामंजस्य नहीं बचा है और शादी की नींव टूट चुकी है। इसलिए उन्होंने शांति से अलग होने का फैसला किया। अब तक तो सब कुछ नॉर्मल लग रहा था, लेकिन असली ट्विस्ट तब आया जब दोनों ने अपने तलाक के दस्तावेज में एक अनोखी शर्त जोड़ दी।
दोनों ने रखी अनोखी शर्त
इस शर्त के मुताबिक पति बुग्रा बी. ने अपनी दो प्यारी बिल्लियों की कस्टडी अपनी पूर्व पत्नी एजगी बी. को देने का फैसला किया। इतना ही नहीं उन्होंने वादा किया कि वो इन बिल्लियों की देखभाल के लिए हर तीन महीने में 10 हजार तुर्की लीरा एजगी को भेजेंगे ताकि बिल्लियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। यानी अब तलाक के बाद भी पति अपनी बिल्लियों के खर्च का पूरा जिम्मा उठाएगा। और ये कोई एक-दो महीने की बात नहीं है। समझौते में साफ लिखा गया है कि ये भुगतान कम से कम अगले 10 साल तक जारी रहेगा। अगर बिल्लियां एजगी के पास रहती हैं तो बुग्रा बी. को यह राशि भेजनी ही होगी। इतना ही नहीं हर साल यह रकम बढ़ाई भी जाएगी ताकि बढ़ती महंगाई का असर बिल्लियों की देखभाल पर न पड़े।

 
         
         
         
         
         
        