

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से हाल ही में एक ऐसा वाकया सामने आया, जिसने वहां मौजूद लोगों को डरा भी दिया और हैरान भी कर दिया। यह घटना सीताकुंड घाट के पास शनिदेव मंदिर की है। यहां पर अचानक एक बहुत बड़ा अजगर दिखाई दिया, जिसकी लंबाई करीब 13 फीट बताई जा रही है। इतने बड़े सांप को देख कर मंदिर परिसर में मौजूद लोग दंग रह गए। कुछ लोग तो डर के कारण भाग खड़े हुए, जबकि कई लोगों ने अपने मोबाइल फोन निकालकर उस अजगर का वीडियो बनाना शुरू कर दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
घटना के समय मंदिर के आसपास बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। सभी पूजा-पाठ और दर्शन में लगे हुए थे कि तभी झाड़ियों के भीतर कुछ हलचल हुई। लोगों ने जैसे ही उस ओर ध्यान दिया, उन्हें एक लंबा और मोटा अजगर धीरे-धीरे रेंगते हुए दिखाई दिया। यह नजारा देखकर वहां मौजूद हर कोई सहम गया। इतने बड़े अजगर को अचानक सामने देखना किसी के लिए भी चौंकाने वाला अनुभव था।