इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। यह वीडियो अमेरिका के एक सुपर मार्केट का है, जहां एक भारतीय महिला को चोरी के आरोप में पकड़ा गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला पुलिस के सामने रोती-बिलखती नजर आ रही है और बार-बार हाथ जोड़कर कह रही है, “सर, मैंने चोरी नहीं की, मैं बस पेमेंट करना भूल गई थी, कृपया मुझे माफ कर दीजिए।” लेकिन अमेरिकी पुलिस अधिकारी बहुत सख्ती से जवाब देते हैं, “यह भूल नहीं, एक गंभीर अपराध है।” तो आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह घटना
स्टोर के मैनेजर ने महिला को रोक लिया था और तुरंत पुलिस को बुला लिया। जैसे ही पुलिस पहुंची एक अधिकारी ने कहा, “पीछे घूमो, हम तुम्हें हथकड़ी लगाएंगे।” यह सुनकर महिला और भी ज्यादा घबरा गई। वह लगातार रोती रही और कहती रही कि उसने जानबूझकर कुछ नहीं किया। उसने यहां तक कहा, “क्या मैं अपने पति को फोन कर सकती हूं?” लेकिन पुलिस ने साफ मना कर दिया और कहा कि पहले कानूनी प्रक्रिया पूरी होगी।
विदेश में चोरी करती पकड़ी गई भारतीय महिला
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों के बीच बहस छिड़ गई। कुछ लोग महिला के प्रति सहानुभूति जता रहे हैं और कह रहे हैं कि शायद सच में वह भुगतान करना भूल गई होगी। वहीं कई लोग इसे इमोशनल ड्रामा बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “हर बार ऐसा नहीं होता कि गलती से कुछ हो जाए। कई बार लोग इस तरह का नाटक करते हैं ताकि सजा से बच सकें।” कुछ लोगों का यह भी कहना है कि ऐसे मामलों से विदेशों में भारतीयों की इमेज को नुकसान पहुंचता है।
अमेरिका में चोरी करना है अपराध
कानूनी विशेषज्ञों के मुताबिक अमेरिका जैसे देशों में चोरी को बहुत गंभीर अपराध माना जाता है। वहां छोटी-सी चीज चुराना या बिना बिल के किसी प्रोडक्ट को बाहर ले जाना भी फेलोनी यानी बड़ा अपराध कहलाता है। ऐसे मामलों में व्यक्ति को जेल हो सकती है या फिर उसका वीजा तक रद्द किया जा सकता है। यही वजह है कि कई बार भारतीय नागरिक अनजाने में बड़ी मुश्किल में पड़ जाते हैं। पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। कुछ साल पहले न्यू जर्सी में योगिनी वर्मा नाम की एक भारतीय महिला को एक हजार डॉलर की चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस घटना के बाद भारतीय दूतावास ने भी एक चेतावनी जारी की थी कि “छोटा अपराध भी विदेश में आपके पूरे भविष्य को बर्बाद कर सकता है।” उन्होंने कहा था कि विदेश में रह रहे सभी भारतीयों को स्थानीय कानूनों का पालन करना चाहिए और किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करनी चाहिए।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
इस ताजा वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कई सवाल उठाए हैं। कुछ का कहना है कि महिला की बात पर भरोसा किया जाना चाहिए, जबकि कुछ लोग मानते हैं कि कानून सबके लिए बराबर होता है। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है। एक यूजर ने लिखा, “चाहे भूलवश ही सही, लेकिन ऐसे हादसे से हम सभी को सबक लेना चाहिए कि विदेश में नियमों की अनदेखी करना बहुत महंगा पड़ सकता है।”
